एनएसबी गोराई रोड के पानी टंकी बुधा मोड़ पर पुलिस और आंदोलनकारियों में कई चरणों में जम कर संघर्ष हुआ. भारी पथराव व लाठीचार्ज में सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) सहित सात पुलिस अधिकारी व कर्मी तथा 12 से अधिक नागरिक घायल हो गये. पुलिस ने मारपीट के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर आसनसोल महकमा कोर्ट से पांच दिनों के रिमांड पर लिया है. इधर, पुलिस से संघर्ष करने के आरोप में भी 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस क्षेत्र में गश्त लगा रही है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
निर्दोष युवकों की पिटाई करनेवाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर सुबह पांच बजे से ही स्थानीय निवासियों ने एनएसबी गोराई रोड के पानी टंकी मोड़ पर जमा होकर सड़क जाम कर दी. इस सड़क पर कई स्कूलों के होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई. पुलिस अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में काफी विवाद व धक्का-मुक्की भी हुई. कुछ समय बाद सड़क से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया, लेकिन कुछ समय के बाद नागरिकों ने फिर से सड़क जाम कर दी. इस बार पानी टंकी मोड़ और इस्माइल मोड़ पर भी सड़क जाम की गयी. इस बार आंदोलनकारी काफी उग्र थे. उन्होंने सड़क पर टायर भी जला दिये थे. दूसरे चरण में साढ़े दस बजे पहले पुलिस अधिकारियों ने इस्माइल मोड़ से आंदोलनकारियों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) ज्योतिर्मय राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पानी टंकी मोड़ पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों को बताया कि दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन आंदोलनकारी उनकी बातों पर यकीन करने को तैयार नहीं थे.
माहौल पूरी तरह से सांप्रदायिक रूप लेने लगा. कुछ आंदोलनकारी पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. आपत्तिजनक नारे भी लगने लगे. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद भगदड़ मच गयी. सभी ओर आंदोलनकारी भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने बुधा गांव में उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. गांव में घुसने के बाद ही पुलिसकर्मियों पर भारी पथराव शुरू हो गया. दोनों तरफ से मोर्चाबंदी शुरू हो गयी. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए छह राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने आंदोलनकारियों को बीसी कॉलेज व एनएसबी गोराई रोड में पूरब की ओर खदेड़ना शुरू किया. आधे घंटे से अधिक समय तक संघर्ष चलता रहा. पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या के बाद आंदोलनकारियों की हिम्मत टूट गयी तथा पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कायम कर लिया.
इसके बाद पुलिसकर्मियों पर हमला करनेवालों की गिरफ्तारी अभियान शुरू किया. घटनास्थल पर मौजूद सभी मोटरसाइकिलों को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी. पथराव करनेवाले युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घर-घर की तलाशी शुरू की. दो युवक बाइक लेने आये, तो उन्हें भी पकड़ा गया. एक महिला का आरोप है कि उसके बेटे को पकड़ने आयी पुलिस ने लाठी से उसके सिर पर वार कर उसका सिर फोड़ दिया. पुलिस अभियान से निवासियों में काफी रोष है.