कोलकाता: बसकेअंदरमहिलासेछेड़खानीकेआरोपमेंहेयरस्ट्रीटथानेकीपुलिसनेमोहम्मदअकबरनामकएकयुवककोगिरफ्तारकियाहै. 21वर्षीयापीड़ितानेपुलिसकोबतायाकिबुधवारशामकोवहएस-12रूटकीबससेधर्मतल्लास्टैंडमेंउतरीथी.
बस में सफर करने के दौरान एक युवक काफी देर से उसके साथ छेड़खानी कर रहा था.
बस जब धर्मतल्ला स्टैंड पर पहुंची तो पीड़िता ने इसकी शिकायत वहां खड़े पुलिस कर्मियों से की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गार्डेनरीच इलाके का रहने वाला है.