20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील हरकत करनेवाले चारों मनचले गिरफ्तार

कोलकाता: बसकेअंदरमहिलासेछेड़खानीकेआरोपमेंहेयरस्ट्रीटथानेकीपुलिसनेमोहम्मदअकबरनामकएकयुवककोगिरफ्तारकियाहै. 21वर्षीयापीड़ितानेपुलिसकोबतायाकिबुधवारशामकोवहएस-12रूटकीबससेधर्मतल्लास्टैंडमेंउतरीथी. बस में सफर करने के दौरान एक युवक काफी देर से उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. बस जब धर्मतल्ला स्टैंड पर पहुंची तो पीड़िता ने इसकी शिकायत वहां खड़े पुलिस कर्मियों से की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गार्डेनरीच इलाके का रहने वाला है.

कोलकाता: बसकेअंदरमहिलासेछेड़खानीकेआरोपमेंहेयरस्ट्रीटथानेकीपुलिसनेमोहम्मदअकबरनामकएकयुवककोगिरफ्तारकियाहै. 21वर्षीयापीड़ितानेपुलिसकोबतायाकिबुधवारशामकोवहएस-12रूटकीबससेधर्मतल्लास्टैंडमेंउतरीथी.

बस में सफर करने के दौरान एक युवक काफी देर से उसके साथ छेड़खानी कर रहा था.

बस जब धर्मतल्ला स्टैंड पर पहुंची तो पीड़िता ने इसकी शिकायत वहां खड़े पुलिस कर्मियों से की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गार्डेनरीच इलाके का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें