यहां से दोपहर 12.50 बजे हेलीकॉप्टर से बुनियादपुर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1.30 बजे वह बुनियादपुर बंशी हरि हाइस्कूल के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर तीन बजे वह बुनियादपुर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 3.20 बजे कोलकाता हवाईअड्डा पहुंचेंगे.
दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से पुणे हवाईअड्डा के लिए रवाना हो जायेंगे. शाम 5.45 बजे वह पुणे हवाईअड्डा पहुंच जायेंगे. भाजपा युवा मोरचा की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य नवीन मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है. उल्लेखनीय है कि मालदा में श्री गडकरी की सभा के लिए राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद सभा का स्थान परिवर्तित करना पड़ा था.