उन्होंने कहा कि इस मामले में बुद्धदेव भट्टाचार्य को दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से व्यक्तिगत रूप से बात करनी चाहिए. उन्होंने मुकुल राय के बारे में कहा कि उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से बताया है कि अगर उन्हें भाजपा के वित्तमंत्री अरुण जेटली नहीं बचाते तो वे आज इस प्रकार घूमते नजर नहीं आते. इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं भाजपा और तृणमूल के बीच सांठगांठ हुआ है. यह आने वाले समय में साफ हो जायेगा.
Advertisement
बुद्धदेव को सोनिया से बात करनी चाहिए : सोमेन
कोलकाता. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वामफ्रंट के नेता अपने भाषणों में बोल रहे हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं. इसके लिए उन्हें दिल्ली के केंद्रीय नेताओं से पहले बात करनी चाहिए. यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा ने इच्छापुर में एक कर्मी सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने […]
कोलकाता. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए वामफ्रंट के नेता अपने भाषणों में बोल रहे हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं. इसके लिए उन्हें दिल्ली के केंद्रीय नेताओं से पहले बात करनी चाहिए. यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा ने इच्छापुर में एक कर्मी सम्मेलन के दौरान कहीं.
गंठबंधन जनता की मांग : प्रदीप
प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि गंठबंधन पर निर्णय केंद्रीय कमेटी को लेना है. यहां की साधारण जतना गठबंधन चाहती हैं. अगर गठबंधन होता है. तो यह दाेनों पार्टियों के लिए ठीक होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से तृणमूल को उखाड़ फेंकने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement