Advertisement
10 ठिकानों पर तलाशी अभियान
कोलकाता : गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान तेज गति की ऑडी कार के धक्के में वायु सेना के जवान की मौत के मामले में राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के दो बेटों अंबिया सोहराब और संबिया सोहराब का पता लगाने के लिए कुल 10 ठिकानों पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इधर […]
कोलकाता : गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान तेज गति की ऑडी कार के धक्के में वायु सेना के जवान की मौत के मामले में राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के दो बेटों अंबिया सोहराब और संबिया सोहराब का पता लगाने के लिए कुल 10 ठिकानों पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.
इधर उपरोक्त मामले को लेकर सोहराब के दोनों पुत्रों के पास काम करनेवाले सचिन शाह नामक व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद अन्य किसी मामले में उसके शामिल होने की भनक मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सोनू के बारे में कोई सुराग नहीं
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि तलाशी अभियान महानगर स्थित सोहराब के आवास व अन्य जगहों पर तलाया गया था. सानु के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
ध्यान रहे कि विगत गुरुवार को सानु की भाभी प्रियंका खान की ओर से पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. सानु अंबिया और संबिया का मित्र है. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रेड रोड इलाके में हुई घटना के बाद से ही सानु का पता नहीं चल पा रहा है.
शिकायत में सानु के परिजन ने कहा था कि सानु और उनकी अंतिम बातचीत के दौरान उसने कहा था कि वह कोलाघाट में है. कथित तौर पर सानु ने परिजनों को बताया कि ऑडी कार संबिया चला रहा था. सानु और अन्य एक मित्र पीछे किसी दूसरे वाहन पर सवार थे. दूसरे वाहन होने के प्रश्न पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरे वाहन की बात की पुष्टि नहीं हो रही है.
प्राथमिक जांच और घटना के दौरान ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों से बातचीत के आधार पर केवल ऑडी कार ही देखे जाने की बात सामने आयी है. ध्यान रहे कि सानु बऊबाजार विस्फोट कांड के मूल साजिशकर्ता राशिद खान के एक रिश्तेदार का पुत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement