Advertisement
पानागढ़ : एटीएम काट कर नौ लाख की लूट
पानागढ़: पानागढ़ गुरुद्वारे के समीप जीटी रोड के किनारे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के एटीएम को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गैस कटर से काट कर नौ लाख रुपये चुराये लिये. कांकसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. गैस कटर के कारण सीसीटीवी का […]
पानागढ़: पानागढ़ गुरुद्वारे के समीप जीटी रोड के किनारे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के एटीएम को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गैस कटर से काट कर नौ लाख रुपये चुराये लिये. कांकसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. गैस कटर के कारण सीसीटीवी का चिप भी नष्ट हो गया है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को एटीएम में 10 लाख रुपये डाले गये थे. कितनी राशि की निकासी हुई है, इसकी जांच की जा रही है.
व्यस्त रहनेवाले जीटी रोड के किनारे अपराधियों की इस करतूत से पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लग रहे हैं. अपराधियों ने गुरुवार की देर रात गैस कटर से एटीएम को काट दिया था और उसमें रखे रुपये निकाल लिये थे. एटीएम के पास गार्ड की तैनाती न होने का पूरा फायदा अपराधियों ने उठाया. चोरों ने इतनी सफाई से काम िकया कि गैस कटिंग के दौरान एक भी नोट नहीं जला. शुक्रवार की सुबह गुरुद्वारा जाते हुए दुकान मालिकों ने एटीएम को इस स्थिति में देखा. एटीएम काउंटर का आधा शटर गिरा हुआ था. अंदर एटीएम मशीन बुरी तरह से जली हुई थी. इसकी सूचना स्थानीय कांकसा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारियों का दल अपराह्न् तीन बजे एटीएम मशीन का जायजा लेने पहुंचा. उनके साथ सीसीटीवी एक्सपर्ट भी मौजूद था. बैंक के अधिकारियों ने इस घटना पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि आग की चपेट से सीसीटीवी कैमरे का चिप नष्ट हो गया है. इसके चलते कुछ भी जान पाना संभव नहीं है.
बैंक सूत्रों ने बताया कि एटीएम में चोरी से एक दिन पहले बुधवार को 10 लाख रुपये डाले गये थे. एक आकलन के अनुसार एक दिन में संभवत: एक लाख रुपये की निकासी हुई होगी. अपराधियों के हाथों नौ लाख रुपये लगे होंगे. सही आकलन करना मुश्किल है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement