कोलकाता: बुधवार की सुबह गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान ट्रैफिक पुलिस गार्ड रेल्स को तोड़ते हुए तेज गति से आती एक कार के धक्के से वायुसेना के एक जवान की हुई मौत की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में पठानकोट में आतंकी हमले की घटना घटी थी. गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के दौरान कई मार्गों को बंद रखा जाता है.
कथित तौर पर मुख्य मार्गों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरो में वाहन किस मार्ग से परेड पूर्वाभ्यास स्थल पर पहुंची, इसका पता भी नहीं चल पाया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सुबह कोहरा होने से ऐसी समस्या हुई थी. जो भी हो, बुधवार की घटना के बाद से 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था चुनौती से कम नहीं होगी. बुधवार को घटी घटना के बाद फोर्ट विलियम इस्ट गेट के निकट कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ और वायु सेना के अन्य अधिकारियों ने दौरा किया. पुलिस आयुक्त ने मामले की सही जांच का आश्वासन दिया है.