30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड रोड पर हुई दुर्घटना से पुलिस सकते में, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कोलकाता: बुधवार की सुबह गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान ट्रैफिक पुलिस गार्ड रेल्स को तोड़ते हुए तेज गति से आती एक कार के धक्के से वायुसेना के एक जवान की हुई मौत की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में पठानकोट में आतंकी हमले की घटना […]

कोलकाता: बुधवार की सुबह गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान ट्रैफिक पुलिस गार्ड रेल्स को तोड़ते हुए तेज गति से आती एक कार के धक्के से वायुसेना के एक जवान की हुई मौत की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में पठानकोट में आतंकी हमले की घटना घटी थी. गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के दौरान कई मार्गों को बंद रखा जाता है.

सूत्रों के अनुसार सुबह करीब छह बजे से 8.30 व नौ बजे के आसपास कई मार्ग बंद रखे जाते हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था का नियंत्रण रहता है. बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के गार्ड रेल्स को तोड़ते हुए अचानक एक कार के प्रतिबंधित मार्ग में घुस जाना छोटी बात नहीं हो सकती है.

कथित तौर पर मुख्य मार्गों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरो में वाहन किस मार्ग से परेड पूर्वाभ्यास स्थल पर पहुंची, इसका पता भी नहीं चल पाया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सुबह कोहरा होने से ऐसी समस्या हुई थी. जो भी हो, बुधवार की घटना के बाद से 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था चुनौती से कम नहीं होगी. बुधवार को घटी घटना के बाद फोर्ट विलियम इस्ट गेट के निकट कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ और वायु सेना के अन्य अधिकारियों ने दौरा किया. पुलिस आयुक्त ने मामले की सही जांच का आश्वासन दिया है.

इधर, कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने कहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस के संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की जा सकती है. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड का अगला पूर्वाभ्यास शुक्रवार को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें