तृणमूल समर्थित बदमाशों, ड्रग्स कारोबारियों तथा जाली नोट के कारोबारियों ने इस हिंसक घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थक इस मामले में लिप्त हैं, इसी वजह से पुलिस निष्क्रय होकर बैठी हुई है. पुलिस दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उल्टे उन्हें कालियाचक जाने से रोक दिया गया. भाजपा सांसदों के भी कालियाचक नहीं दिये जाने पर मोहम्मद सलीम ने कहा कि भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के बीच मिलीभगत है. विधानसभा चुनाव से पहले दोनों सांप्रदायिकता का मुद्दा उठाकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश में लगे हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दादरी में जो घटना हुई थी, उस समय भाजपा ने अपने सांसदों को क्यों नहीं भेजा था.
Advertisement
कालियाचक कांड में तृणमूल के लोग शामिल : सलीम
मालदा: पिछले दिनों मालदा जिले के कालियाचक थाने पर हुए हमले के लिए माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल समर्थकों ने थाने पर हमला किया और यही वजह है कि पुलिस कार्रवाई करने के मामले में चुप्पी साधे हुए है. […]
मालदा: पिछले दिनों मालदा जिले के कालियाचक थाने पर हुए हमले के लिए माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल समर्थकों ने थाने पर हमला किया और यही वजह है कि पुलिस कार्रवाई करने के मामले में चुप्पी साधे हुए है.
सलीम सोमवार की शाम को करीब छह बजे कालियाचक जाने के लिए निकले थे. पुलिस ने उनके काफिले को रास्ते में ही रोक दिया. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कालियाचक हिंसा में सांप्रदायिकता का कोई लेना-देना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement