23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के रुपये जुगाड़ने के लिए छीनता था टैक्सी

यात्री बन कर टैक्सी छीननेवाला गिरफ्तार, टैक्सी बरामद कोलकाता : नशे के लिए रुपये की जुगाड़ के लिए महानगर की सड़कों में यात्री के वेश में टैक्सी चालकों को लूट कर उनका टैक्सी लेकर फरार होनेवाले आरोपी युवक को लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम तन्मय […]

यात्री बन कर टैक्सी छीननेवाला गिरफ्तार, टैक्सी बरामद
कोलकाता : नशे के लिए रुपये की जुगाड़ के लिए महानगर की सड़कों में यात्री के वेश में टैक्सी चालकों को लूट कर उनका टैक्सी लेकर फरार होनेवाले आरोपी युवक को लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम तन्मय बनर्जी उर्फ बबूआ (19) है. वह अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके का रहनेवाला है.
इस घटना में शामिल उसका साथी फरार है. गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने तन्मय को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रुपये जब्त करने के बाद पुलिस ने उस टैक्सी को भी बारानगर इलाके से जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी मुताबिक रविवार देर रात 1.40 के करीब नरेश यादव नामक एक टैक्सी चालक की टैक्सी में श्यामबाजार के पास दो युवक सवार हुए थे.
नरेश ने शिकायत में पुलिस को बताया कि दक्षिण कोलकाता के कुछ इलाकों में घूमने के बाद वे टाला इलाके के खेलत बाबू लेन में टैक्सी लेकर पहुंचे. नरेश का आरोप है कि वहां दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास से एक हजार 70 रुपये छीन लिये और उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा कर वहां से टैक्सी लेकर भाग गये. उसके बाद उसने टाला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. टाला थाने के अलावा लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने भी मामले की जांच शुरू की और अारोपी को अम्हर्स्ट स्ट्रीट से गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी निशानदेही के बाद बारानगर से टैक्सी को भी जब्त कर लिया. इस घटना में शामिल तन्मय का साथी फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
प्राथमिक पूछताछ में तन्मय ने बताया कि वह बेरोजगार था और उसे नशे की काफी बुरी लत लगी थी. इसी के कारण नशे के लिए रुपये की जुगाड़ करने के लिए उसने टैक्सी छिनताई करने का रास्ता चुना था. ज्ञात हो कि इसके पहले गत सप्ताह भी नॉर्थ पोर्ट इलाके में भूतनाथ मंदिर के पास इसी तरीके से टैक्सी की छिनताई हुई थी. उस मामले में पुलिस अब तक आरोपी को तलाश नहीं कर पायी है. पुलिस को शक है कि फरार आरोपी ही उस मामले में शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें