Advertisement
पीड़ित फुटबॉलर से मिले सिंचाई मंत्री
हावड़ा : शनिवार को निश्चिंदा थाना अंतर्गत देवानचौक इलाके में मकान से सटे कॉमन पैसेज को लेकर पूर्व भारतीय फुटबालर सत्यव्रत भौमिक को स्थानीय तृणमूल पंचायत समिति व समर्थकों द्वारा बंधक बनाए रखने व मारपीट करने की घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने पीड़ित पूर्व फुटबालर के […]
हावड़ा : शनिवार को निश्चिंदा थाना अंतर्गत देवानचौक इलाके में मकान से सटे कॉमन पैसेज को लेकर पूर्व भारतीय फुटबालर सत्यव्रत भौमिक को स्थानीय तृणमूल पंचायत समिति व समर्थकों द्वारा बंधक बनाए रखने व मारपीट करने की घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने पीड़ित पूर्व फुटबालर के घर जाकर मामले की जानकारी ली व उन्हें किसी भी प्रकार से आतंकित नहीं होने की सलाह दी.
पूर्व फुटबालर सत्यब्रत भौमिक से मिलकर वापस लौटतेे के बाद राजीव बनर्जी ने बताया कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ. यह घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने तृणमूल नेता परिमल चक्रवर्ती सहित दो तृणमूल समर्थकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद इलाके में ऐसी कोई घटना न घटे, इसके लिए नेताओं को चेतावनी भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement