अधिकारी ने दावा किया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने कई वर्ष पहले ही प्रक्रिया आरंभ कर दी थी. यह बात हमेशा से हमारे जेहन में थी. हम लोगों ने कई वर्ष पहले ही बोरो ऑफिसों में मौजूद बर्थ सर्टफिकेट काउंटर को निगम मुख्यालय स्थित सेंटर सर्वर से जोड़ दिया था. अब हमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने के लिए शहर के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम के साथ हाथ मिलाने की जरूरत है, ताकि यह सभी अस्पताल व नर्सिंग होम निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ ऑनलाइन संपर्क में रहें आैर जब भी जरूरत पड़े, तो हमारे साथ जन्म व मृत्यु के रिकॉर्ड साझा करें.
Advertisement
जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन , अब ऑनलाइन करें आवेदन
कोलकाता: महानगरवासियों को परेशानी व दलालों से बचाने के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र के रजिस्ट्रेशन के आवेदन के लिए ऑनलाइन सिस्टम आरंभ करने जा रहा है. निगम ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही इस प्रक्रिया की तभी शुरुआत कर दी थी, जब राज्य के स्वास्थ्य सचिव मलय दे ने […]
कोलकाता: महानगरवासियों को परेशानी व दलालों से बचाने के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र के रजिस्ट्रेशन के आवेदन के लिए ऑनलाइन सिस्टम आरंभ करने जा रहा है. निगम ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही इस प्रक्रिया की तभी शुरुआत कर दी थी, जब राज्य के स्वास्थ्य सचिव मलय दे ने निगम आयुक्त खलील अहमद को पत्र लिख कर एक अप्रैल से ऑनलाइन सिस्टम शुरू करने का आवेदन किया था.
मजे की बात यह है कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से भी निगम को इस संबंध में कदम उठाने के लिए एक पत्र लिखा गया था. निगम के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों के डिजिटलीकरण करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से लोगों को दलालों व भारी परेशानी छुटकारा मिल जायेगा.
गौरतलब है कि काफी प्रयास के बावजूद निगम के स्वास्थ्य विभाग को दलालों पर नियंत्रण पाने में सफलता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement