19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट: उद्योग के लिए हर सहयोग देंगे बंगाल में उद्योगपतियों को परेशानी नहीं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल एक शांतिपूर्ण राज्य है. यहां हर तरह के उद्योग के लिए संभावनाएं हैं. राज्य के आर्थिक विकास में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान है. किसी भी उद्योगपति को उनकी सरकार के हाथों परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सभी उद्योगपतियों को यहां ऐसा माहौल व सुविधाएं दी जायेंगी, जिससे वे शांत दिमाग […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल एक शांतिपूर्ण राज्य है. यहां हर तरह के उद्योग के लिए संभावनाएं हैं. राज्य के आर्थिक विकास में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान है. किसी भी उद्योगपति को उनकी सरकार के हाथों परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सभी उद्योगपतियों को यहां ऐसा माहौल व सुविधाएं दी जायेंगी, जिससे वे शांत दिमाग के साथ काम कर सकें. उक्त बातें शनिवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं.

उन्होंने कहा कि राज्य की तरक्की उद्योगों पर निर्भर है आैर वह उद्योगपतियों को हर संभव सहायता करेंगी. उन्हें कभी भी परेशान नहीं किया जायेगा. ममता का कहना है कि सत्ता में होने का यह अर्थ नहीं कि उद्योगपतियों को भयभीत या परेशान किया जाये. उन्हें शांति के साथ काम करने दिया जायेगा, ताकि वे व्यापार में आैर ऊंचाइयों तक पहुंच सकें. किसी भी राज्य व देश का विकास तभी हो सकता है, जब इससे जुड़ी सभी कड़ियां एक-दूसरे को मदद करें.

ममता ने कहा, अगर कोई भी समस्या है तो सरकार बातचीत करेगी और उसका हल करेगी. सभी सरकारों से निवेदन है कि उद्योगपतियों को परेशान करने के बजाय उन्हें सहयोग करें. उद्योगपतियों को अधिक सीएसआर करने को कहा जाये. जरुरतों को पूरा करने के लिए उन्हें धन रखने की भी जरूरत है, लेकिन मैं कालेधन के बारे में नहीं बोल रही हूं. ममता ने कहा कि वह कोई अतिविशिष्ट व्यक्ति या वीआइपी नहीं हैं, बल्कि एक कम महत्वपूर्ण व्यक्ति, एलआइपी हैं. हमें विनम्र होने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां किसी भी तरह का साम्प्रदायिक दंगा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल को भारत में पहले नंबर का निवेश गंतव्य बनाने का है. इसके लिए सबको मिल कर एक साथ काम करना होगा.
फिर सत्ता में आयेगी तृणमूल : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से राज्य में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के बाद फिर से सत्ता में लौटने की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने चार वर्षों में राज्य के विकास के लिए जो कार्य किया है, वह पिछली सरकार ने 34 वर्षों में नहीं किया. बंगाल में विकास की धारा बहने लगी है, जो अब रुकनेवाली नहीं है. राज्य की जनता से पिछले विधानसभा चुनाव के बाद यहां हुए पंचायत, लोकसभा व नगरपालिका चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को समर्थन दिया है और हमें पूरी उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह लोगों को फैसला करना है कि वे इस विकास की धारा को और आगे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं. जब कोई कठोर परिश्रम करता है, तो लोग चाहते हैं कि वह कठोर परिश्रम जारी रहे.
पारदर्शिता से बनी हमारी विश्वसनीयता
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मात्र साढ़े चार साल में उनकी सरकार ने राज्य के राजस्व को दुगुना किया है. राज्य पर पिछली सरकार का काफी कर्ज होने के बावजूद कम समय में ही इस सरकार ने राज्य की आय ने बढ़ायी है. राज्य में कहां क्या काम हुआ है, इसके सभी तथ्य व विवरण राज्य के आइ एंड सी विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक-ए टेल ऑफ फोर ईयर्स-में दिये गये हैं. उनका दावा है कि हर काम में सरकार ने पारदर्शिता बनाये रखी है. यही कारण है कि राज्य की जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता बनी हुई है. चार सालों में 15 विश्वविद्यालय, 45 कॉलेज व 41 नये मल्टीपल सुपर हॉस्पिटल बने हैं. आम अादमी तक 90 प्रतिशत सभी सरकारी सुविधाएं व सेवाएं पहुंची हैं. सम्मेलन में कई कंपनियों के साथ हुए करार की भी घोषणा की गयी.
इसमें मेगा थीम पार्क एंड रिसोर्ट, शापूरजी पालुनजी द्वारा तैयार कुछ हाउसिंग योजनाएं भी शामिल हैं. ड्रुक एयर ऑफ भूटान एंड बीएपीएल के बीच भी एक करार किया गया है. नार्थ बंगाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बोरेर आलो योजना तैयार की गयी है. नयाचर में शीघ्र ही इको-टूरिज्म हब बनने जा रहा है. अगले साल बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट 21-22 जनवरी को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें