राज्य में आइटी क्षेत्र में बढ़ेंगे 19 फीसदी रोजगार
आसनसोल : आसनसोल, दुर्गापुर व बड़जोड़ा सहित पश्चिम बंगाल के 13 सूचना तकनीक पार्क का निर्माण कार्य वर्ष 2014 के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा तथा इससे इस क्षेत्र में रोजगार सृजन में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जायेगी. सनद रहे कि आसनसोल में सूचना तकनीक हब में पहले फेज का कार्य चल रहा है जबकि दुर्गापुर में फेज दो का कार्य चल रहा है.
इंफॉर्मेशन टेकनालॉजी एंड इलेक्ट्रानिक्स डिपार्टमेंट (आईटीइडी) के सचिव सुशांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में आसनसोल सहित 13 आईटी हब स्थापना का कार्य चल रहा है. वर्ष 2014 तक इन सभी का कार्य पूरा हो जाने की संभावना है. इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड को इन पार्को का ट्रांजेक्शन सलाहकार नियुक्त किया गया है.
उन्होंने कहा कि ई-गर्वनेंस को सामने रख कर राज्य सरकार ने इस दिशा में कार्य पूरा करने पर जोर दिया है. इसके लिए वर्ष 2012 में आईसीटी पॉलिसी बनायी गयी है. इसका मुख्य लक्ष्य वर्ष 2020 में सूचना तकनीक और इलेक्ट्रानिक्स हार्डवेयर इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में देश के टॉप तीन राज्यों में शामिल होना है.
इसके साथ ही राज्य में सूचना तकनीक आधारित नॉलेज ड्राइवेन वेलफेयर सोसायटी का निर्माण करना है. इस समय देश में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, एनसीआर तथा महाराष्ट्र में आईटी हब स्थापित किये जा रहे हैं.
श्री मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार ने ई-गर्वनेंस लागू करने की नीति बनायी है. जिला समाहरणालय से लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यालयों को राज्य मुख्यालय से सीधे जोड़ने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है. इसके साथ ही भूमि रिकॉर्ड, निबंधन, वाणिज्यिक टैक्स, पंचायत तथा ग्रामीण विकास कार्यालय से संबंधित सभी दस्तावेजों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है.
आइटी पार्क वाले शहर
जिन 13 शहरों में आईटी पार्क स्थापित हो रहे हैं, उनमें आसनसोल, दुर्गापुर, बड़जोड़ा, खडगपुर, हाल्दिया, कल्याणी, राजारहाट, बेहला, सिलिगुड़ी, नैहट्टी,सोनारपुर, फलता तथा मालदा शामिल है. इन शहरों में इनका निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों पर है.