कोलकाता: पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर प्रदेश सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के प्रस्ताव को स्वीकृति देने के संकेत दिये हैं. आयोग ने दो, छह और 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना का प्रस्ताव दिया है.
हालांकि चुनाव की तिथियों को लेकर सरकार ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की है, पर आयोग के साथ दो दौर की बातचीत के बाद पंचायत सचिव सौरभ दास ने दावा किया कि इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में सहमति बन गयी है. शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो सकती है. मुख्य सचिव संजय मित्र ने कहा कि पंचायत चुनाव के संबंध में हाइकोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा.
इससे पहले गुरुवार को हाइकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक चुनाव की तिथियां तय करने के लिए राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में सरकार की ओर से मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय, पंचायत सचिव सौरभ दास और राज्य चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय, सचिव तापस राय और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद श्रीमती पांडेय ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश के अनुसार हमने ने पंचायत चुनाव के लिए कुछ तारीखें सुझायी है. सरकार की ओर से भी कुछ सुझाव दिये गये हैं. आखिर में सरकार ही चुनाव की तिथियां तय कर करेगी.
गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को आयोग के साथ आपसी सहमति से चुनाव की तारीखें घोषित करने का निर्देश दिया है. आयोग का कहना है कि चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर प्राथमिक स्तर पर बातचीत हुई है. आगे भी बातचीत होगी. बैठक के बाद न्यू सेक्रेटेरिएट में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और पंचायत सचिव सौरभ दास के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद श्री दास फिर राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे और बाद में राइटर्स बिल्डिंग लौट कर मुख्य सचिव के साथ उनकी बातचीत हुई.