17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस कॉलेज में पढ़ाया, वहां पहुंचे राष्ट्रपति

कार्यक्रम के दौरान पुरानी यादों में खो गये बंगाल में शिक्षा के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया धन्यवाद कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को उस वक्त पुरानी यादों में खो गये, जब वह उस कॉलेज में पहुंचे, जहां उन्होंने 53 साल पहले राजनीति में आने से पूर्व पढ़ाया था. श्री मुखर्जी […]

कार्यक्रम के दौरान पुरानी यादों में खो गये
बंगाल में शिक्षा के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया धन्यवाद
कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को उस वक्त पुरानी यादों में खो गये, जब वह उस कॉलेज में पहुंचे, जहां उन्होंने 53 साल पहले राजनीति में आने से पूर्व पढ़ाया था. श्री मुखर्जी ने कहा कि उनका विद्याननगर कॉलेज के साथ ‘लंबे और यादगार’ संबंध रहे हैं, जहां उन्होंने 1960 के दशक में पांच साल तक पढ़ाया था. उन्होंने कहा कि जब कभी वह इस कॉलेज में आये तो पुरानी यादों की भावना से अभिभूत हो गये.
वह दक्षिण 24 परगना स्थित इस कॉलेज में जनवरी, 2013 में भी पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने एक नई इमारत की आधारशिला रखी थी और बुधवार को उसी नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. श्री मुखर्जी ने कहा कि शिक्षक के तौर पर कॉलेज से जुड़ने के एक महीने के बाद वह संचालन इकाई में शिक्षकों के प्रतिनिधि चुने गये और बाद में वह कॉलेज के उपप्राचार्य बने. बाद में वह स्थानापन्न प्राचार्य बने. साल 1968 में कॉलेज के संस्थापक हरेंद्रनाथ मजूमदार के प्रोत्साहित करने पर श्री मुखर्जी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और राजनीति से जुड़ गये.
राष्ट्रपति ने याद किया कि जब उन्होंने बतौर शिक्षक करियर की शुरुआत की तो उस वक्त मुश्किल से 40-50 छात्र हुआ करते थे.
आज अब यह बड़ा संस्थान बन चुका है. भारत में शिक्षा का किस तरह से विस्तार हुआ है उसका उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि देश भर में अब 712 विश्वविद्यालय और 36,671 कॉलेज हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में शिक्षा के विस्तार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नजरिये को लेकर उनको धन्यवाद दिया और कहा कि ममता ने लोगों के स्वास्थ्य में सुधार पर भी जोर दिया है.
श्री मुखर्जी ने कॉलेज के विस्तार की दिशा में प्रतिबद्धता तथा नौकरशाही की लाल फीताशाही पर अंकुश लगाने में मदद के लिए यूजीसी प्रमुख प्रोफेसर वेद प्रकाश का भी धन्यवाद किया. राष्ट्रपति ने कहा कि कॉलेज पूरी दृढता और समर्पण के साथ समाज की सेवा करते आ रहे हैं. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, विधानसभा उपाध्यक्ष सोनाली गुहा, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें