19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन की संभावना को फिर से अधीर ने हवा दी

कोलकाता : वाम मोरचा में भले ही कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के मुद्दे पर मतभेद साफ-साफ नजर आ रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस की आेर से अभी तक सकारात्मक बयान ही आ रहा है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने एक बार फिर वाम दलों के साथ गंठबंधन की संभावना को […]

कोलकाता : वाम मोरचा में भले ही कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के मुद्दे पर मतभेद साफ-साफ नजर आ रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस की आेर से अभी तक सकारात्मक बयान ही आ रहा है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने एक बार फिर वाम दलों के साथ गंठबंधन की संभावना को हवा दे दी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा सभा की इजाजत नहीं मिलने पर श्री चौधरी ने नंदीग्राम में एक पदयात्रा की. पदयात्रा की समाप्ति के बाद एक पथसभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सभी दलों के बीच मिल कर चुनाव लड़ने की चाहत जन्म ले रही है.
सभी दल तृणमूल के खिलाफ मिल कर लड़ना चाहते हैं. प्रत्येक दल के निचले स्तर के कार्यकर्ताआें की यही ख्वाहिश है. स्वयं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी यही चाहत है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति से उन्होंने कांग्रेस हाई कमान को अवगत करा दिया है. तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री चौधरी ने कहा कि साढ़े चार वर्ष के दौरान तृणमूल ने नंदीग्राम के लिए कुछ भी नहीं किया.
किसी को रोजगार नहीं मिला. तृणमूल ने नंदीग्राम के लोगों को धोखा दिया. उनके विश्वास व भरोसे को तोड़ा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने नंदीग्राम के लोगों की दुआ व आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें भूला दिया. तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में उनका कद कम कर उन्हें सांसद से विधायक बनाया जा रहा है.
श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए उन्हें जुम्लेबाज बताया. सभा में श्री चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष देवब्रत बसु, महासचिव कृष्णा देवनाथ, सचिव इसलाम खान भी शामिल थे. उधर, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में महेश शर्मा, कृष्ण मोहन पांडेय, नागेश सिंह, उत्तम सोनकर, रंजीत ठाकुर, अनुप त्रिपाठी आदि सभा में शामिल होने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें