Advertisement
मांगना हो तो मांगें प्रभु को : गोविंददेव
कोलकाता : ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउण्डेशन की ओर से लेकटाउन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग की चर्चा करते हुए स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज ने कहा कि यदि भगवान से मांगना ही है तो खुद भगवान को ही मांग लो. भगवान मिलेंगे तो सब-कुछ मिल जाएगा. भक्तराज सुदामा ने […]
कोलकाता : ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउण्डेशन की ओर से लेकटाउन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग की चर्चा करते हुए स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज ने कहा कि यदि भगवान से मांगना ही है तो खुद भगवान को ही मांग लो. भगवान मिलेंगे तो सब-कुछ मिल जाएगा. भक्तराज सुदामा ने भी यही किया.
उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों को कभी नहीं छोड़ते. जैसे ही भगवान को उनके द्वारपाल ने बताया कि महल के बाहर एक भिखारी आया है और अपना नाम सुदामा बता रहा है, तो भगवान खुद भाव विह्वल हो गए. उन्होंने यह भी नहीं देखा कि खड़ाऊं कहां है. वह नंगे पैर ही सुदामा से मिलने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें महल के अंदर लाकर सिंहासन पर बैठा दिया. कथा के दौरान उन्होंने 24 गुरुओं की प्रसंग पर भी गंभीरता से प्रकाश डाला.
इसके बाद भगवान द्वारा यदुवंश का विनाश एवं गोधाम जाने की कथा सुनाई. उन्होंने माखनचोरी लीला का वर्णन करते हुए कहा कि हमें अपना हृदय मक्खन के समान निर्मल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार 108 विवाह किये. शुकदेव ने बताया कलयुग में भगवान के नाम स्मरण करने से ही मुक्ति मिल जाती है और नारायण भगवान को ही सबसे प्रधान समझा गया है. नारायण भगवान की पूजा करने से ही मनुष्य के सारे कार्य सिद्ध हो जाते है.
नारायण भक्ति से ही ईश्वर मिलते है.
कथा में कृष्ण, सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए बताया कि भगवान कृष्ण ने एक मुट्ठी चावल सुदामा के खाए उसके बदले में उसे एक लोक का राज्य दे दिया. भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता निस्वार्थ थी. उन्होंने सुदामा की गरीबी और ब्राह्मण मित्र को देखते हुए उनकी मदद की.
शनिवार को कथा संपन्न हो गई. इस अवसर पर स्वामी गोविंददेव गिरिजी ने ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउण्डेशन द्वारा किए शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की अनुमोदना करते हुए संस्था के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. प्रीतम दफ्तरी, जगदीश प्रसाद जाजू, अशोक भरतिया, हरिकिशन राठी, संतोष अग्रवाल, दिलीप सराफ, पी.एल.खेतान सहित संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय थे. रविवार को महिला समिति की ओर से दादीजी के मंगलपाठ का विशाल आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चण्डालिया ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement