इस घटना में बाइक सवार पबर सिंह (25) जख्मी हो गया. उसके सिर व हाथ में गंभीर चोट आयी है. दूसरी घटना हेस्टिंग्स इलाके के विद्यासागर सेतु के पास देर रात लगभग 2.40 बजे घटी. वहां दो बाइकों के आपस में टकरा जाने से सौरभ पंडित (22) और मृणाल घाटा (22) नामक दो बाइक सवार जख्मी हो गये. दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है.
दोनों को सीएमआरआइ अस्पताल में ले जाया गया. तीसरी घटना बेलियाघाटा इलाके में रात लगभग 10.15 बजे घटी. वहां बेलियाघाटा मेन रोड में तेज रफ्तार बाइक के अचानक नियंत्रण खोकर कार के साथ टकरा जाने से अमित कुंडू (31) नामक बाइक सवार जख्मी हो गया. उसके दाहिने पांव में चोट लगी है. पुलिस ने तीनों घटनाओं में बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है िक नये वर्ष के आगमन व अन्य मौकों पर नवयुवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं, जिससे प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं.