19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जगहों तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त

कोलकाता. 31 दिसंबर की रात से पहली जनवरी की सुबह तक महानगर के कई जगहो‍ं पर तेज रफ्तार बाइक दुघर्टनाग्रस्त होने से कई बाइक सवार जख्मी हो गये. पहली घटना कसबा इलाके के आरबी कनेक्टर के पास देर रात लगभग एक बजे घटी. यहां तेज रफ्तार बाइक एक टैक्सी से टकरा जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त […]

कोलकाता. 31 दिसंबर की रात से पहली जनवरी की सुबह तक महानगर के कई जगहो‍ं पर तेज रफ्तार बाइक दुघर्टनाग्रस्त होने से कई बाइक सवार जख्मी हो गये. पहली घटना कसबा इलाके के आरबी कनेक्टर के पास देर रात लगभग एक बजे घटी. यहां तेज रफ्तार बाइक एक टैक्सी से टकरा जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

इस घटना में बाइक सवार पबर सिंह (25) जख्मी हो गया. उसके सिर व हाथ में गंभीर चोट आयी है. दूसरी घटना हेस्टिंग्स इलाके के विद्यासागर सेतु के पास देर रात लगभग 2.40 बजे घटी. वहां दो बाइकों के आपस में टकरा जाने से सौरभ पंडित (22) और मृणाल घाटा (22) नामक दो बाइक सवार जख्मी हो गये. दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है.

दोनों को सीएमआरआइ अस्पताल में ले जाया गया. तीसरी घटना बेलियाघाटा इलाके में रात लगभग 10.15 बजे घटी. वहां बेलियाघाटा मेन रोड में तेज रफ्तार बाइक के अचानक नियंत्रण खोकर कार के साथ टकरा जाने से अमित कुंडू (31) नामक बाइक सवार जख्मी हो गया. उसके दाहिने पांव में चोट लगी है. पुलिस ने तीनों घटनाओं में बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है िक नये वर्ष के आगमन व अन्य मौकों पर नवयुवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं, जिससे प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें