गत शनिवार को उत्तर 24 परगना के नेताओं के साथ ममता बनर्जी की बैठक में यह आशा जतायी जा रही थी कि श्री राय कालीघाट पहुंचेंगे, लेकिन वह नहीं पहुंचे. हालांकि शुक्रवार को तृणमूल के स्थापना दिवस के दिन वह कालीघाट पहुंचे. ममता के साथ बैठक के बाद श्री राय ने कहा कि ममता बनर्जी तृणमूल की चेयरपर्सन हैं. वह तृणमूल के एक सांसद हैं, इसलिए मिलने पहुंचे हैं. केवल चेयरपर्सन या सांसद का ही उनके साथ संबंध नहीं है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया है. इसलिए उनसे मुलाकात में असामान्य कुछ नहीं है. विभिन्न मुद्दों पर ममता बनर्जी के साथ उनकी बातचीत हुई. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुकुल राय के साथ ममता की रणनीतिगत बैठक हुई है.
Advertisement
मुकुल की पूर्ण वापसी
कोलकाता: आखिरकार करीब नौ महीने के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर तृणमूल के राज्यसभा सांसद मुकुल राय उनसे मिलने पहुंचे. शाम करीब 7.45 बजे मुकुल राय कल्याणी से सीधे कालीघाट पहुंचे. एक घंटे से अधिक समय तक उन दोनों के बीच बैठक हुई. उल्लेखनीय है कि करीब नौ […]
कोलकाता: आखिरकार करीब नौ महीने के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर तृणमूल के राज्यसभा सांसद मुकुल राय उनसे मिलने पहुंचे. शाम करीब 7.45 बजे मुकुल राय कल्याणी से सीधे कालीघाट पहुंचे. एक घंटे से अधिक समय तक उन दोनों के बीच बैठक हुई. उल्लेखनीय है कि करीब नौ महीने तक पार्टी की मुख्यधारा से मुकुल राय कटे हुए थे.
सारधा घोटाले में सीबीआइ द्वारा पूछताछ के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था. पार्टी की किसी भी बैठक में न तो उन्हें आमंत्रित किया जाता था और न ही वह जाते थे. हालांकि पिछले दिनों संसद के सेंट्रल हॉल में ममता बनर्जी के साथ उनकी मुलाकात के बाद हालात सुधरने लगे. उसी दिन ममता ने उन्हें रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किया. इसके बाद तृणमूल के प्रतिनिधि दल के साथ वह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला के पास भी ज्ञापन देने पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement