Advertisement
कोलकाता से कूचबिहार की उड़ान सेवा आरंभ
– कूचबिहार में रनवे खोजने में लग गये आधे घंटे कोलकाता : राज्य सरकार और बीएपीएल के संयुक्त सहयोग से गुरुवार को कोलकाता-कूचबिहार उड़ान सेवा आरंभ हुई. विमान सुबह 9.50 बजे कोलकाता से कोचबिहार के लिए उड़ान भरा. यह उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध होगी. कोलकाता से […]
– कूचबिहार में रनवे खोजने में लग गये आधे घंटे
कोलकाता : राज्य सरकार और बीएपीएल के संयुक्त सहयोग से गुरुवार को कोलकाता-कूचबिहार उड़ान सेवा आरंभ हुई. विमान सुबह 9.50 बजे कोलकाता से कोचबिहार के लिए उड़ान भरा. यह उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध होगी.
कोलकाता से कूचबिहार का किराया चार हजार रुपये, दुर्गापुर से कोलकाता 1500 रुपये और कोलकाता से बागडोगरा का किराया 2500 रुपये रखा गया है. नौ सीटोंवाला का यह विमान दुर्गापुर, कोलकाता, बागडोगरा होकर कूचबिहार एयरपोर्ट पर अपराह्न 1.05 बजे उतरा.
पहले दिन विमान के दो अधिकारी, राज्य के वन व उन्नयन निगम के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष भी सवार थे, लेकिन पहले दिन विमान एक घंटे देर से कूचबिहार एयरपोर्ट पर उतरा. बताया जाता है कि कूचबिहार में विमान ठीक समय पर पहुंच गया था, लेकिन पायलट को रनवे खोजने में दिक्कत हुई. वह शुरू में रनवे ही नहीं तलाश कर पा रहा था.
आधे घंटे आकाश में चक्कर लगाने के बाद उसे रनवे मिला. अंत में सुरक्षित विमान ने एयरपोर्ट पर लैंड किया. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, विमान की लैंडिंग और उड़ान बागडाेगरा सेना एटीसी के तहत होगी. विमान चालक को रनवे तक पहुंचाने का काम उक्त एटीसी का दायित्व है. बागडोगरा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में बागडोगरा सेना एटीसी ने कुछ नहीं बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement