श्रम मंत्री ने उत्तर बंगाल से आये हुए चाय श्रमिक नेताओं के साथ कोलकाता में एक बैठक की. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा एनबीएसटीसी के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया युनाइटेड ट्रेड यूनियन की ओर से कोलकाता में चाय श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसी क्रम में श्रम मंत्री मलय घटक ने चाय श्रमिक नेताओं से बातचीत की. उत्तर बंगाल में इन दिनों डंकन्स के 14 चाय बागानों में से 8 चाय बागान बंद पड़े हुए हैं. इसके अलावा और भी कई चाय बागान या तो बंद है या फिर उसकी स्थिति अत्यंत ही दयनीय है.
श्रम मंत्री ने कुल 22 चाय बागानों के प्रतिनिधियों को लेकर यह बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि चाय बागान के बच्चों को एनबीएसटीसी के बस से स्कूल पहुंचाने एवं वापस घर लाने का काम किया जायेगा. जिन चाय बागानों में पेयजल की समस्या है, वहां इस समस्या को दूर करने के लिए पीएचएइ विभाग के साथ बातचीत की जा रही है. चाय बागानों में को-ऑपरेटिव बनाकर भी बागान चलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि चाय बागानों को लेकर गठित मंत्री समूह की बैठक शीघ्र ही कोलकाता अथवा सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में होगी.