गौरतलब है कि नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीट कैडेड व सब-जूनियर टेबल टेनिस का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि एकाडेमी की स्थापना से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी. उन्होंने राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास को एकाडेमी के लिए जमीन खोजने का निर्देश दिया.
इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतनेवाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास को दो लाख रुपये आर्थिक अनुदान दिया, इसके साथ ही राज्य के टीटी संस्था द्वारा भी मौमा को 50 हजार रुपये प्रदान किये गये. राज्य सरकार व टीटी संस्था द्वारा आर्थिक मदद मिलने पर मौमा दास काफी प्रसन्न हुई. इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें एकाडेमी के लिए जमीन देखने को कहा है, वह कोलकाता व सिलीगुड़ी में जमीन ढूंढ रहे हैं. इनमें से जहां भी जगह पसंद आयेगी, वहीं एकाडेमी की स्थापना की जायेगी.