बिस्तर पर पड़ा था दुल्हन का शव, फंदे से झूलता मिला दुल्हे का शव
बालुरघाट : सुहागरात में ही एक नवदंपती ने मौत को गले लगा लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. किसी को एकबारगी इस घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. यह घटना शनिवार की रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाना के धलपाड़ा ग्राम पंचायत के जंतीपुर इलाके में घटी.
मृत दंपती की पहचान संजय सरकार (25) व बुल्टी दास (19) के रूप में हुई है. फूलों से सजी घर में ही दंपती ने खुदकुशी कर ली. इस घटना के पीछे वजह क्या है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. लड़की के परिवारवालों को खबर न देकर शव को पुलिस के हाथों सौंप दिये जाने से आज सुबह विवाहिता के परिवारवालों ने पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब तीन महीने पहले कुमारगंज थाना के जाकीरपुर के निवासी सुकुमार दास की बेटी के साथ संजय सरकार की शादी तय की गयी थी. बीते गुरुवार को संजय व बुल्टी की शादी हुई थी. शादी के बाद शनिवार तक घर में खुशी का माहौल था. शनिवार को प्रीतिभोज का आयोजन किया था.
वही रात उनकी सुहागरात थी. शादी के कार्यक्रम के बाद रात एक बजे के आसपास दंपती अपने कमरे में चले गये थे. आज सुबह काफी देर हो जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलते देख घरवालों ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया. परिवारवालों ने खिड़की से देखा कि बुल्टी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर परिवारवालों ने देखा कि संजय का शव फंदे से लटक रहा है.
धलपाड़ा ग्राम पंचायत प्रधान उज्ज्वल मंडल ने घटना को रहस्यमय करार दिया. उन्होंने मामले की पुलिस से जांच करने की मांग की. हिली थाना के ओसी संदीप सुब्बा ने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर लग रहा है बुल्टी की सांस रोककर उसकी हत्या की गयी है. उसके बाद युवक ने फंदे से झूल कर खुदकुशी की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल में भेज दिया गया.