24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश भेजने की थी तैयारी

कोलकाता एयरपोर्ट से 26 किलो चंदन की लकड़ी जब्त कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने करोड़ों रुपये मूल्य के चंदन की लकड़ी के साथ चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया. चंदन की लकड़ी को चोरी-छिपे तरीके से बैग के अंदर भर कर उसे विदेश में तस्करी करने की योजना थी. गिरफ्तार विमान यात्री […]

कोलकाता एयरपोर्ट से 26 किलो चंदन की लकड़ी जब्त

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने करोड़ों रुपये मूल्य के चंदन की लकड़ी के साथ चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया. चंदन की लकड़ी को चोरी-छिपे तरीके से बैग के अंदर भर कर उसे विदेश में तस्करी करने की योजना थी. गिरफ्तार विमान यात्री का नाम लिंग जियांग जुवांग बताया गया है.

उसे सोमवार को बारासात कोर्ट में पेश किया जायेगा. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को सिक्यूरिटी जांच के दौरान उसके संदिग्ध आचरण को देख कर उसके बैग की तलाशी ली गयी. बैग की एक्स-रे जांच के दौरान उसमें चंदन की लकड़ी मौजूद होने के बारे में जानकारी मिली.

इसके बाद उसे रोक लिया गया. पूछताछ के बाद संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बैग से 26 किलोग्राम चंदन की लकड़ी जब्त की गयी. शुल्क दफ्तर के अधिकारियों का कहना है कि उसे 25 से 30 लाख रुपये में बेचने के लिए विदेश ले जाया जा रहा था.

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले भी कोलकाता एयरपोर्ट से चंदन की लकड़ी जब्त की गयी थी. इसके पहले एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में सोने का बिस्कुट भी बरामद किया गया था. इनमें 13 नवंबर को केरल के एक नागरिक के बैग में टार्च के अंदर बैटरी की जगह से 65 ग्राम सोना बरामद किया गया था.

19 नवंबर को जेट एयरवेज के शौचालय से दो बैग से 24 किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए थे. उसकी अनुमानित कीमत सात करोड़ 22 लाख रुपये थी. 23 नवंबर को कारगो विभाग की तलाशी के दौरान साढ़े तीन किलो सोने के बिस्कुट बरामद किये गये थे, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 19 लाख रुपये थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें