19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस के दिन पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़

कोलकाता. क्रिसमस के अवसर पर महानगर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. चिड़ियाखाना में लंबी लाइन, इको पार्क, निको पार्क से लेकर मिलेनियम पार्क में रंग बिरंगे कपड़ों में सड़कों पर बच्चे-बूढ़े और युवक-युवतियों के जोड़े नजर आये. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रवींद्र सदन के पास स्थित सेंट […]

कोलकाता. क्रिसमस के अवसर पर महानगर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. चिड़ियाखाना में लंबी लाइन, इको पार्क, निको पार्क से लेकर मिलेनियम पार्क में रंग बिरंगे कपड़ों में सड़कों पर बच्चे-बूढ़े और युवक-युवतियों के जोड़े नजर आये. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रवींद्र सदन के पास स्थित सेंट पॉल्स कैथेड्रल में जाकर प्रार्थना करती दिखीं. उन्होंने वहां से महानगर के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी.

उनके साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ के साथ सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद थे. कोलकाता पुलिस इस बार ड्रोन के माध्यम से पार्क स्ट्रीट के अलावा शेक्सपीयर सरणी, फ्री स्कूल स्ट्रीट व धर्मतल्ला से लेकर कई मार्केट इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखती दिखी. इस दिन पूरे महानगर से हुड़दंग मचाते पुलिस ने 164 मनचलों को गिरफ्तार किया. पार्क स्ट्रीट इलाके में क्रिसमस के दिन कुल 15 हजार लोगों की मौजूदगी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें