सावित्री मित्र को उंगली दिखाकर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में क्या करतीं हैं पता नहीं लेकिन इंगलिश बाजार उनका (श्री चौधरी) क्षेत्र है एवं इस क्षेत्र में पट्टा वितरित नहीं करने देंगे. इसका उत्तर देते हुए मंत्री सावित्री मित्र ने कहा कि कानून में नगरपालिका की अनुमति लेने के लिये नहीं कहा गया है. परिस्थिति इतनी बिगड़ गयी कि मंत्री कृष्णेंदु चौधरी को शांत करने के लिये कई लोग मंच पर पहुंच गये एवं उन्हें मंच से लेकर चले गये. अंत में इंगलिश बाजार इलाके का पट्टा वितरण का काम बंद कर ओल्ड मालदा इलाके के नागरिकों को पट्टा प्रदान किया गया.
Advertisement
भरी जनसभा में भिड़े दो मंत्री
मालदा. सरकारी जमीन पर निवास करने वाले लोगों को पट्टा देने को लेकर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में राज्य के दो मंत्री कृष्णेंदु चौधरी व सावित्री मित्र आपस में ही भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. भरी सभा में दो मंत्रियों को इस तरह से लड़ते देख पट्टा लेने आये नागरिक भी अवाक […]
मालदा. सरकारी जमीन पर निवास करने वाले लोगों को पट्टा देने को लेकर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में राज्य के दो मंत्री कृष्णेंदु चौधरी व सावित्री मित्र आपस में ही भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. भरी सभा में दो मंत्रियों को इस तरह से लड़ते देख पट्टा लेने आये नागरिक भी अवाक रह गये. ऐसी परिस्थिति में जिला शासक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी धर्मसंकट में पड़ गये. दोनों मंत्रियों के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा.
गुरुवार को मालदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में पट्टा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इस कार्यक्रम में राज्य की राहत व पुनर्वास मंत्री सावित्री मित्र व राज्य के बागवानी मंत्री तथा इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी भी उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में इंगलिश बाजार ब्लॉक इलाके के सरकारी जमीन पर निवास करने वाले नागरिकों को पट्टा प्रदान करने का काम शुरू हुआ. इस दौरान अचानक मंत्री कृष्णेंदु चौधरी नाराज हो गये. मंच पर खड़े होकर उन्होंने इंगलिश बाजार ब्लॉक के शहर व ग्रामीण इलाकों में पट्टा देने का काम बंद रखने के लिए कहा. श्री चौधरी ने कहा कि इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन होने के नाते नगरपालिका इलाके में उनकी जानकारी के बिना पट्टा दिया जा रहा है. पट्टा वितरित करने की जानकारी नगरपालिका एवं पंचायत समिति तक को नहीं है. श्री चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जिला शासक शरद द्विवेदी से कहा कि बिना स्क्रूटनी किये पट्टा नहीं दिया जा सकता़ इसलिये पट्टा वितरण कार्यक्रम कुछ दिन के स्थगित किया जाये.
मंत्री कृष्णेंदु चौधरी को जवाब देते हुए मंत्री सावित्री मित्र ने कहा कि आज का यह पट्टा प्रदान कार्यक्रम राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है. वह 15 दिसंबर को मालदा दौरे के दौरान कुछ लोंगो को पट्टा देकर गयी थीं. बाकी लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ही आज पट्टा दिया जा रहा है. मंत्री श्री चौधरी के स्क्रूटनी ना करने के आरोप को गलत ठहराते हुए कहा कि मंत्रालय की ओर से सर्वे कराकर ही यह पट्टा प्रदान किया जा रहा है.
मंत्री सावित्री मित्र का भाषण समाप्त होते ही दोनों मंत्रियों के बीच बहस शुरू हो गयी. मंत्री श्री चौधरी सावित्री मित्रा और अन्य पदाधिकारियों पर चिल्लाए और कहा कि किसके कहने पर पट्टा प्रदान किया जा रहा है. सावित्री मित्र को ओर इशारा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि एक दलाल द्वारा निर्धारित तालिका के आधार पर पट्टे का वितरण नहीं हो सकता. श्री चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूपया लेकर यह पट्टा प्रदान किया जा रहा है.
जिला शासक शरद द्विवेदी ने बताया कि आज का पट्टा वितरण का काम नियम के अनुसार ही किया जा रहा था. मंत्री कृष्णेंदु चौधरी के नाराज होने की वजह से इंगलिश बाजार इलाके में पट्टा नहीं दिया गया. इस इलाके में फिर से जांच की जायेगी एवं उसके बाद में पट्टा दिया जायेगा.
दोनों मंत्रियों को ममता ने दी चेतावनी
राज्य के दो मंत्रियों कृष्णेंदु चौधरी और सावित्री मित्रा के खुलेआम विवाद करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी नाराजगी जतायी है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि खुलेअाम आपस में बहस करने को लेकर मुख्यमंत्री बहुत नाराज हैं. उन्होंने दोनों मंत्रियों को चेतावनी दी है और भविष्य में फिर सार्वजनिक रूप से इस तरह से झगड़ा करने से परहेज करने की हिदायत दी है, नहीं तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement