इन मुद्दों को लेकर टैक्सी चालकों में लिफलेट बांटे गये हैं. यह जानकारी एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर 28 दिसंबर को अपराह्न एक बजे बेलियाघाटा सीआइटी मोड़ के निकट टैक्सी चालकों की सभा होगी. वहां से विधाननगर कमिश्नर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन के लिए रैली निकाली जायेगी. उन्होंने तमाम टैक्सी चालकों से अभियान को सफल करने के लिए टैक्सी बंद कर जुलूस में शामिल होने की अपील की है.
Advertisement
विधाननगर कमिश्नर कार्यालय चलो अभियान, एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने किया प्रचार
कोलकाता. टैक्सी चालक कुशेश्वर पांडेय (टुनटुन) पर पुलिस के जुल्म, बेवजह गिरफ्तार किये जाने, अमानवीय निर्मम अत्याचार किये जाने, गिरफ्तारी के करीब 21 दिनों बाद भी परिजनों को सूचित नहीं किये जाने, पुलिसकर्मियों पर मानवाधिकार का उल्लंघन करने के आरोप में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से 28 दिसंबर को ‘विधाननगर कमिश्नर कार्यालय चलो’ […]
कोलकाता. टैक्सी चालक कुशेश्वर पांडेय (टुनटुन) पर पुलिस के जुल्म, बेवजह गिरफ्तार किये जाने, अमानवीय निर्मम अत्याचार किये जाने, गिरफ्तारी के करीब 21 दिनों बाद भी परिजनों को सूचित नहीं किये जाने, पुलिसकर्मियों पर मानवाधिकार का उल्लंघन करने के आरोप में एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से 28 दिसंबर को ‘विधाननगर कमिश्नर कार्यालय चलो’ अभियान चलाया जायेगा. अभियान के समर्थन में बुधवार से टैक्सी संगठनों की ओर से महानगर समेत आसपास के इलाकों में प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है.
श्री श्रीवास्तव ने पुलिस की भूमिका पर आश्चर्य जताते हुए पूछा कि आखिर क्या वजह है कि पुलिस की ओर से गिरफ्तारी के बाद परिजनों को सूचना नहीं दी गयी? इधर, साउथ पोर्ट थाने में जब गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी, फिर भी पुलिस को जल्द टैक्सी चालक की गिरफ्तारी की सूचना जल्द क्यों नहीं मिल पायी? चालक का पता लगाने के लिए कथित तौर पर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र भी भेजा गया. पोर्ट इलाके में व्यापक रूप से विरोध रैली निकालने के साथ कई कार्यसूची का पालन किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि टैक्सी चालक को बेरहमी से पीटा गया है. संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा इस मामले के दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर विधाननगर कमिश्नरेट के आयुक्त से मुलकात कर ज्ञापन सौंपने की बात है.
उन्होंने कहा कि यह केवल एक टैक्सी चालक का मसला नहीं, बल्कि आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है. यह लोगों के अधिकार की बात है. ऐसी अमानवीय घटना किसी के साथ भी हो सकती है. इसका विरोध जरूरी है. अत: एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से उन्होंने साफ कर दिया कि दोषियों को सजा नहीं दिये जाने पर संगठन की ओर से व्यापक रूप से आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement