प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित बंद मधु चाय बागान में एक श्रमिक की मौत हुई है़ मृतक का नाम सोमरा उरांव (52) बताया गया है़ वह बीमार था और अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में उसकी चिकित्सा चल रही थी़ यहीं उसकी मौत हो गयी़ एक अन्य चाय श्रमिक की मौत डंकन्स समूह के गेरगंडा चाय बागान में हुई.
मृतक का नाम श्याम बहादुर चक्रवर्ती (75) बताया गया है़ बुढ़ापे की वजह से होने वाली बीमारियों की वजह से उसकी मौत हुई है़ उसकी मौत चाय बागान स्थित उसके घर में ही हुई. इसके अलावा डंकन्स समूह के ही एक अन्य चाय बागान बागराकोट चाय बागान में जिस श्रमिक की मौत हुई है उसका नाम काजी कारकी (55) बताया गया है़ उसकी मौत सोमवार को रात आठ बजे के करीब हुई है़ वह भी काफी दिनों से बीमार था़ परिवार वालों का आरोप है कि पैसे की कमी की वजह से उसकी चिकित्सा नहीं करायी जा रही है़ आखिरकार इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया़ उसकी मौत राइ लाइन स्थित उसके घर में ही हो गयी़