रैली बैरकपुर स्टेशन से निकल कर चिड़िया मोड़ स्थित एसडीओ कार्यालय के गेट पर आकर समाप्त हुआ. अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली के दौरान भाग सिद्धार्थ भाग का नारा लगाया. सम्राट तपादार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के इशारे पर सोनिया और राहुल गांधी को झूठे मामलों में फंसा कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो जिला कांग्रेस कार्यकार्ता कानून तोड़ कर गिरफ्तारी देंगे. बीजेपी की ओर से राज्य में हो रहे आंदोलन के विषय में कहा कि बीजेपी के नेता जिसे यहां के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बंगाल में आकर यहां के शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर जातीवाद व सांप्रदायिक माहौल तैयार कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता सुब्रत बनर्जी, रघुनाथ साहा, दिलीप कुमार दास समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.