पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ विजयवर्गीय देर रात तक कृष्णनगर कोतवाली थाने पर धरना दे रहे थे. प्रदेश भाजपा ने पार्टी नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को पूरे राज्य में दोपहर दो बजे से ढाई बजे तक पथावरोध करने की घोषणा की है. इसके साथ ही 10 जिलों में कानून भंग आंदोलन भी होगा. गौरतलब है िक राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने और िवपक्षी दलों पर हमले के खिलाफ लगातार दूसरे दिन गुरुवार को कानून भंग आंदोलन के तहत भाजपा कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरे.
उन्हें सभा करने का भी अधिकार नहीं है. हम जेल भरो आंदोलन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का दावा है कि पुलिस ने इनके तीन-चार प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के लिए डीएम से मिलने का आश्वासन दिया था, लेकिन वे लोग बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय जाने लगे और एक बैरिकेड तोड़ दिया और दूसरे बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर प्रशासनिक भवन की ओर बढ़ रहे थे. पुलिस ने केवल उन लोगों को प्रशासनिक भवन जाने से रोकने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले में पांच महिला पुलिसकर्मी सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.