टीटागढ़ की घटना कोलकाता. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगने के आरोप में टीटागढ़ थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें प्रदीप केशरी, भोला सरकार और सपन नंदी शामिल हैं. प्रदीप केशरी इस रैकेेट का सरगना बताया गया है. उसने बैरकपुर में रेलवे सहित […]
टीटागढ़ की घटना
कोलकाता. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगने के आरोप में टीटागढ़ थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें प्रदीप केशरी, भोला सरकार और सपन नंदी शामिल हैं. प्रदीप केशरी इस रैकेेट का सरगना बताया गया है. उसने बैरकपुर में रेलवे सहित अन्य संस्थान में काम दिलाने के लिए प्रदीप इंटरप्राइज के नाम से चार ऑफिस खोल रखा था. आॅफिस से ही नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी का धंधा चलता था.
ये चारों रेलवे में नौकरी दिलाने का नाम कर बेरोजगार युवकों ने 40 से 50 हजार रुपये लेते थे, लेकिन रुपये लेने के काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी न मिलने पर युवकों को संदेह हुआ. उन्होंने रुपये लौटने के लिए कहा, रुपये न लौटने पर उन्होंने घटना की शिकायत टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने उक्त शिकायत पर इन सभी को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया.
इन सभी को बुधवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.