कोलकाता: डी.एस. रिसर्च सेंटर की ओर से पूरे महानगर में फेफड़ा कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी योजना के तहत मंगलवार को सेंटर की ओर से विधाननगर में हुडको मोड़ के पास विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जहां सेंटर की ओर से कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के सर्जेट व जवानों के बीच प्रदूषण रोधक मास्क वितरित किये गये.
गौरतलब है कि वायु प्रदूषण की वजह से प्रत्येक वर्ष देश में फेफड़ा कैंसर से पीड़ितों की संख्या में 14 फीसदी की वृद्धि हो रही है.
इसलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए नवंबर महीने को फेफड़ा कैंसर जागरूकता महीना के रूप में मनाया जा रहा है. मंगलवार को विधानसभा के हुडको मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रदूषण रोधक मास्क वितरित किये गये. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए सेंटर द्वारा लिफलेट भी बांटे गये. इस मौके पर कोलकाता पुलिस के उपायुक्त देवाशीष सरकार सहित 30 से अधिक सार्जेट उपस्थित रहे.