22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पराग को 10 तक जेल हिरासत

कोलकाता: शॉर्ट स्ट्रीट कांड में मुख्य आरोपी पराग मजमुदार को बैंकशाल कोर्ट ने 10 दिसंबर तक जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. शार्ट स्ट्रीट में घटी घटना के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. जहां सुनवाई के दौरान बैंकशाल कोर्ट ने उसे 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था. इस हिरासत की […]

कोलकाता: शॉर्ट स्ट्रीट कांड में मुख्य आरोपी पराग मजमुदार को बैंकशाल कोर्ट ने 10 दिसंबर तक जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. शार्ट स्ट्रीट में घटी घटना के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

जहां सुनवाई के दौरान बैंकशाल कोर्ट ने उसे 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था. इस हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद मंगलवार को उसे फिर अदालत में पेश किया गया था.

जहां इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने उसे 10 दिसंबर तक जेल हिरासत में भेज दिया है.

मंगलवार को अदालत में पुलिस की तरफ से पराग को एक अन्य मामले में पुलिस हिरासत में रखने की अनुमति मांगी गयी थी.

पुलिस की तरफ से कहा गया कि गत 15 सितंबर को अज्ञात हमलावरों ने पराग के कहने पर ही 9ए शॉर्ट स्ट्रीट में घुस कर वहां तांडव मचाया था.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान बदमाशों द्वारा वहां से एक रिवाल्वर भी लेकर भागने की शिकायत शेक्शपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी गयी थी. रिवाल्वर को बरामद करने व मामले की जांच के लिए पराग को फिर से पुलिस हिरासत में भेजने का आवेदन माननीय न्यायाधीश से किया गया था. लेकिन माननीय न्यायाधीश ने पुलिस के इस आवेदन की सुनवाई तीन दिसंबर को करने का निर्देश दिया है.

जिसके कारण अब पराग मजमुदार को तीन दिसंबर को फिर से अदालत में पेश किया जायेगा. जहां उस अन्य मामले में उसे पुलिस हिरासत में फिर से भेजने के पुलिस के आवेदन पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें