कोलकाता: सारधा कांड में पूर्व तृणमूल सांसद कुणाल घोष से मंगलवार दोपहर कोलकाता पुलिस ने घंटों पूछताछ की. कोलकाता पुलिस के डीसी डीडी (2) सोमेनजीत रॉय ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि सारधा कांड में चैनल 10 व सारधा प्रिंटिंग एंड पब्लिकेशन के कर्मचारियों ने पार्क स्ट्रीट व भवानीपुर थाने में सुदीप्त सेन व कुणाल घोष व के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कर्मचारियों ने महीनों उनका पीएफ जमा नहीं करने, टीडीएस व आयकर के रुपये जमा नहीं करने के अलावा शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिलने पर उन्हें धमकी देने का आरोप शामिल है. दोनों मामलों के अलावा महानगर में सारधा घोटाले के संबंध में उससे पूछताछ की.
उन्होंने बताया कि इसके पहले विधाननगर कोर्ट में कुणाल से पूछताछ की इजाजत देने का आवेदन किया गया था. इसकी अनुमति मिलने के बाद थाने के जांच अधिकारी के अलावा लालबाजार के डीडी विभाग की तरफ से अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. पुलिस का दावा है कि इस दौरान कुणाल ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जो जांच में काफी मददगार साबित होंगी.