कोलकाता: बनगांव में गृहिणी की हत्या के मामले में पुलिस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तृणमूल पार्षद अतिजीत काकूरिया को गिरफ्तार किया है. अतिजीत के खिलाफ पुलिस पर हमला करने व हमला करने के लिए उकसाने का आरोप है. बनगांव के मुस्तफीपाड़ा में सोमवार को एक गृहिणी की हत्या को लेकर तनाव की स्थिति थी. इलाके के मृन्मय दत्त के साथ नूपुर दत्त की शादी आठ वर्ष पहले हुई थी.
आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग पर नूपुर पर अत्याचार किया जाता था. पड़ोसियों के मुताबिक पति की पिटाई से ही नूपुर की मौत हुई है. मृन्मय ने बनगांव थाने में अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए आत्म समर्पण भी किया था. इस खबर के फैल जाने के बाद इलाके में और भी उत्तेजना बढ़ गयी. मृन्मय के घर पर स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर की. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उनपर पत्थरों की बारिश होने लगी.
पत्थर लगने से बनगांव एसडीपीओ, गाइघाटा के थाना प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. आरोप है कि मौके पर बनगांव नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद अतिजीत काकूरिया मौजूद थे. मंगलवार को पुलिस पर हमला करने व लोगों को उकसाने के आरोप में अतिजीत को गिरफ्तार किया गया. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. इधर, बारासात के एक निजी अस्पताल में घायल एसडीपीओ को भरती कराया गया है.