हावड़ा: हावड़ा नगर निगम पर तीन दशक से काबिज वाम मोरचा बोर्ड का आखिरकार पतन हो गया. तृणमूल कांग्रेस की जबरदस्त परिवर्तन की लहर ने वाम मोरचा के 30 वर्षो से ज्यादा पुराने लाल किले को ध्वस्त करते हुए अपने जीत का परचम लहराया.
तृणमूल कांग्रेस ने 50 में से 41 वार्डो पर जीत दर्ज की है, जबकि विगत निगम चुनाव में 33 वार्डो में जीत दर्ज करनेवाले वाम मोरचा को इस बार महज दो वार्डो में ही जीत नसीब हुई. वहीं, कांग्रेस ने चार और भाजपा ने दो वार्डो में जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने हावड़ा में कुल मिलाकर तीसरी (पंचायत , लोकसभा उपचुनाव) बार जीत हासिल की है. हावड़ा नगर निगम के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब तृणमूल कांग्रेस यहां अपना बोर्ड गठित करेगी.
दिग्गज भी हुए पस्त
तृणमूल कांग्रेस की इस आंधी में मेयर व उपमेयर को भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 13 नंबर वार्ड से माकपा की दिग्गज उम्मीदवार रहीं मेयर ममता जायसवाल पराजित हुईं, जबकि 1 नंबर वार्ड से उपमेयर कावेरी मैत्र भी बुरी तरह हारी हैं. श्रीमती मैत्र को तृणमूल की सावित्री देवी साव और श्रीमती जायसवाल को भाजपा की गीता राय ने मात दी है.
विजय जुलूस निकाले
निगम चुनाव में जीत पर विभिन्न वाडरे में विजय जुलूस निकाले गये. हावड़ा के वार्ड नंबर 13, 29 तथा 35 में विशाल विजय जुलूस निकाले गये. वार्ड नंबर 13 के किंग्स रोड से भाजपा का जुलूस निकला. वार्ड 29 कें संध्या बाजार से और वार्ड 35 के पीटीआर साइडिंग से कांग्रेस के जुलूस निकाले गये.