Advertisement
सामने आया शशि पांजा व साधन पांडेय का विवाद
तृणमूल में फिर दिखी गुटबाजी कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस का आंतरिक कलह पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा. इसका ताजा उदाहरण शशि पांजा और साधन पांडे के बीच उभरा विवाद है. विजया सम्मेलिनी कार्यक्रम को लेकर दोनों का आपसी विवाद सामने आया है. शशि पांजा के इलाके में विजया सम्मेलिनी कार्यक्रम का आयोजन साधन […]
तृणमूल में फिर दिखी गुटबाजी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस का आंतरिक कलह पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा. इसका ताजा उदाहरण शशि पांजा और साधन पांडे के बीच उभरा विवाद है. विजया सम्मेलिनी कार्यक्रम को लेकर दोनों का आपसी विवाद सामने आया है. शशि पांजा के इलाके में विजया सम्मेलिनी कार्यक्रम का आयोजन साधन पांडे ने किया. हालांकि इस कार्यक्रम में शशि पांजा को ही आमंत्रित नहीं किया गया. कुछ महीनों बाद ही राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं.
पार्टी में गुटबाजी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री सख्त निर्देश दे रही हैं. हर शनिवार को कालीघाट में अपने आवास पर वह जिलेवार बैठक कर रही हैं. हर बैठक में वह गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर काम करने के लिए कह रही हैं. उनके निर्देश के बावजूद पार्टी के भीतर गुटबाजी थमती नजर नहीं आ रही है. पिछले तीन वर्षों से साधन पांडे गिरीश मंच में विजया सम्मेलिनी का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस बार भी यह आयोजन हुआ.
इसके प्रचार के लिए लगाये गये कटआउट में शशि पांजा का भी नाम था. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शशि पांजा को आमंत्रित ही नहीं किया गया. हालांकि साधन पांडे इस कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की गलती नहीं देख रहे हैं. इससे पहले भी साधन पांडे के साथ शशि पांजा का विवाद सामने आया है. दोनों को कालीघाट में मुख्यमंत्री ने भी चेतावनी दी थी, लेकिन इसका कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement