Advertisement
अंजलि ज्वेलर्स के शोरुम का उदघाटन
बर्दवान शहर के ग्राहकों की बड़ी संख्या में रही मौजूदगी बर्दवान. बर्दवान जिला मुख्यालय में कर्जन फाटक के नजदीक बीसी रोड पर अंजलि मंजिल में अंजलि ज्वैलर्स के शोरूम का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को हुआ. पश्चिम बंगाल में अंजलि ज्वैलर्स का यह 15वां शोरूम है. अंजलि ज्वेलर्स के बर्दवान शोरूम के प्रबंधक दीनबंधू गोराई के […]
बर्दवान शहर के ग्राहकों की बड़ी संख्या में रही मौजूदगी
बर्दवान. बर्दवान जिला मुख्यालय में कर्जन फाटक के नजदीक बीसी रोड पर अंजलि मंजिल में अंजलि ज्वैलर्स के शोरूम का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को हुआ. पश्चिम बंगाल में अंजलि ज्वैलर्स का यह 15वां शोरूम है.
अंजलि ज्वेलर्स के बर्दवान शोरूम के प्रबंधक दीनबंधू गोराई के अनुसार धनतेरस के शुभ अवसर पर बर्दवान शोरूम की शुरूआत की गयी थी. उस वक्त बड़ी संख्या में ग्राहकों ने इससे खरीदारी की थी. शोरूम का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को किया गया. बर्दवान इकाई प्रबंधक के अनुसार कोई कलाकार या हस्तियां तथा सेलीब्रेटी से उद्घाटन नहीं किया गया. अंजली ज्वैलर्स की असली संपत्ति उसके ग्राहक हैं.
सुबह ग्राहक ने ही इसका उद्घाटन किया. सुबह से हर घंटे में गोल्ड कोएन (सोने का सिक्का) जीतने की सुविधा उपलब्ध थी. लकी ड्रा के जरिये सोने का नेकलेस, वॉशिंग मशीन, होम थियेटर, टैब, कस्टिउन ज्वेलरी और डायमंड नाक धानी जीतने का मौका ग्राहकों को मिला.
पुराने गहने के बदले नये गहने खरीदने का भी ऑफर था. ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही गहनों की मेकिंग चार्ज में 20 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक की छूट दी गयी. सनद रहे कि अंजलि ज्वेलर्स के शोरूम कोलकाता के गोलपार्क, शोभाबाजार, साल्टलेक बीइ, साल्टलेक एचए, हावड़ा पंचाननतला, बेहला, गरिया, बारासात, सिलीगुड़ी, बहरमपुर, बहुबाजार, चुचुंड़ा, बड़िसा(सीलपाड़ा), हालीशहर आदि शहरों में स्थित है. बर्दवान जिले में यह उसका पहला शोरूम है. ग्राहकों ने कहा कि शोरूम में आधुनिक व आकर्षक डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement