कोलकाता: महिलाओं की समस्या को ढाल बना कर उनके घरों में पहुंचने के बाद वहां से गहने व जेवरात साफ कर भागने वाले गिरोह के एक सदस्य को बऊबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम अमित पाल (32) है. उसे उत्तर 24 परगना जिले के अशोक नगर से गिरफ्तार किया गया. बऊ बाजार इलाके की रहने वाली मंजू साव (70) नामक एक वयस्क महिला ने घर से लाखों के गहने चोरी की शिकायत दर्ज करायी. जांच के दौरान इस घटना में अमित के जुड़े होने का सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के सारे गहने पुलिस ने बरामद कर लिए है.
क्या है मामला
बऊबाजार इलाके के मदन बोराल लेन में रहने वाली पीड़िता मंजू साव (70) ने पुलिस को बताया कि उनकी तबियत काफी खराब रहती थी. कुछ दिन पहले कहीं अच्छे फिजियोथेरेस्टि का विज्ञापन देखा.
जिसके बाद उन्होंने फोन कर अपना फिजियोथेरेपी कराने के लिए अमित पाल नामक युवक से संपर्क किया और उसे घर बुलाया. पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन तक फिजियोथेरेपी कराने के बाद अंत में 18 नवंबर को अमित उसके घर आया था. उस दिन फिजियोथेरेपी कराने के दौरान उसे नींद आ गयी.
उसके बाद 19 नवंबर को सुबह उठने पर उसे घर के सारे जेवरात गायब मिले. शुरुआत में घर में किसी बाहरी चोर द्वारका चोरी करने की आशंका जाहिर करते हुए उन्होंने बऊबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जांच में पुलिस को उस फिजियोथेरेपिस्ट पर शक हुआ. इसके बाद उससे पूछताछ किया गया. जिस दौरान पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गयी और उस घर से गहने चुराने की बात कबूल कर ली. इसके बाद उसके पास से चार सोने के बैंगल, एक अंगूठी और कुछ कीमती सामान बरामद कर लिया गया. जब्त कुल जेवरात की कीमत दो से तीन लाख के बीच बतायी गयी है. इसके अलावा अमित ने और कहां इस तरह की चोरियां की है, उससे पूछताछ कर इसका पता लगाया जा रहा है. कइयों के ओएमआर शीट को रद्द किया गया.