ममता और कपिल सिब्बल के बयानों को लेकर कयास का दौर भी शुरू हो गया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है िक यह कांग्रेस और तृणमूल के बीच सियासी दूरी कम करने की कोशिश है. ममता नहीं चाहतीं िक अगले साल होने वाले िवधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छिटक कर वाम मोरचा खेमे में चला जाये.
Advertisement
सोनिया के समर्थन में आगे आयीं ममता
कोलकाता: नेशनल हेराल्ड मामले में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बचाव किया है. उन्होंने मंगलवार को नयी िदल्ली में कहा कि इस प्रकार के मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होना गलत है. इस बात से उन्हें (ममता) भी दुख है. वह (सोनिया) इतने वर्ष से राजनीति […]
कोलकाता: नेशनल हेराल्ड मामले में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बचाव किया है. उन्होंने मंगलवार को नयी िदल्ली में कहा कि इस प्रकार के मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होना गलत है. इस बात से उन्हें (ममता) भी दुख है. वह (सोनिया) इतने वर्ष से राजनीति से जुड़ी हुई हैं और इसके बाद इस प्रकार के मामलों में उनको व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है, यह काफी दुख की बात है.
उन्होंने कहा कि बुधवार को सोनिया गांधी का जन्म दिन है और वह उनको बधाई देने के लिए उनसे मिलेंगी. उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआइ का गलत इस्तेमाल कर रही है. तृणमूल कांग्रेस जैसी विरोधी पार्टियों के खिलाफ इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. विरोधी पार्टियों को सीबीआइ की धमकी दी जा रही है. सीबीआइ का हवाला देकर विरोधी पार्टियों को केंद्र सरकार परेशान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement