कड़ी सुरक्षा के बीच पड़ेंगे वोट
कोलकाता : पंचायत चुनाव के बाद अब लड़ाई पांच नगर निकायों पर कब्जे की है. शुक्रवार को मेदिनीपुर नगरपालिका, झाड़ग्राम नगरपालिका, बरहमपुर नगरपालिका, कृष्णनगर नगरपालिका और हावड़ा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होंगे.
इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों के 29 वार्डो में उपचुनाव भी इसी दिन होंगे. इनमें कोलकाता नगर निगम के एक व 24 नंबर वार्ड तथा राजरहाट-गोपलपुर के 23 नंबर वार्ड भी शामिल हैं.
सबकी निगाहें बरहमपुर और हावड़ा पर
पांच नगर निकायों में होने वाले मतदान में हावड़ा निगम व बहरमपुर नगरपालिका का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. असल में मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरमपुर नगरपालिका पर कांग्रेस का कब्जा रहा है.
यहां के धाकड़ नेता व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के इलाके में सेंध लगाने की पूरी कोशिश तृणमूल करेगी जबकि कांग्रेस अपनी पैठ बनाये रखने की मुहिम में लगी रहेगी. हावड़ा नगर निगम की बात की जाये तो वर्ष 1984 से ही यहां पर कब्जा वाममोरचा का रहा है.
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद हावड़ा नगर निगम पर तृणमूल की पहले से निगाह है जबकि वाममोरचा अपने कब्जे को बनाये रखना चाहता है. इधर भाजपा और कांग्रेस भी चुनावी लड़ाई में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है.
हावड़ा नगर निगम
हावड़ा नगर निगम के करीब 50 वार्डो में मतदान होंगे. पिछले चुनाव के दौरान यहां के 33 वार्डो पर वाममोरचा का कब्जा था जबकि 12 वार्डो में तृणमूल कांग्रेस और चार वार्डो में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
भाजपा के उम्मीदवार ने एक सीट अपने नाम किया था. यहां लड़ाई चतुमरुखी रहेगा यानी कांटे की टक्कर वामममोरचा, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस व भाजपा के बीच ही रहेगी.
बरहमपुर नगरपालिका
पहले बरहमपुर नगरपालिका के अंतर्गत 25 वार्ड थे. उन सभी वार्डो पर कांग्रेस का ही कब्जा था. इस बार वार्डो की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय होगा यानी मुख्य लड़ाई कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस व वाममोरचा के उम्मीदवारों के बीच रहेगी. यहां मतदाताओं की संख्या करीब 1.12 लाख है.
कृष्णनगर नगरपालिका
एक समय था जब नदिया जिला अंतर्गत कृष्णनगर नगरपालिका में कांग्रेस की पैठ थी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद स्थिति भी परिवर्तित हुई. कृष्णनगर के कुल 24 वार्डो में से 14 वार्डो पर कांग्रेस का कब्जा था जबकि तृणमूल के पास आठ और समाजवादी पार्टी के कब्जे में दो वार्ड थे. कांग्रेस के एक पार्षद के निधन के बाद कृष्णनगर नगरपालिका बोर्ड में कांग्रेस के महज 13 पार्षद ही रह गये.
जानकारी के मुताबिक नगरपालिका चुनाव के पहले चेयरमैन सहित 13 कांग्रेस पार्षदों ने तृणमूल का दामन थाम लिया. इनमें से ज्यादातर तृणमूल की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
मेदिनीपुर नगरपालिका
मेदिनीपुर में लड़ाई एकला चलो यानी अकेले चलो नीति पर होने वाली है. यहां कुल 25 वार्डो में मतदान होंगे. इनमें से करीब 10 वार्डो पर तृणमूल का कब्जा रहा है जबकि आठ वार्डो पर वाममोरचा, चार वार्डो पर कांग्रेस और दो वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.
आदिवासियों का विकास यहां होने वाले प्रचार अभियान का प्रमुख मुद्दा रहा. बहरहाल चुनाव त्रिकोणीय होगा यानी कांटे की टक्कर वाममोरचा, तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस के बीच रहेगी.
झाड़ग्राम नगरपालिका
झाड़ग्राम नगरपालिका के 18 वार्डो पर मतदान होंगे. पहले यहां वार्डो की संख्या 17 थी जिनमें वाममोरचा का 13 कब्जा वार्डो पर, तृणमूल का तीन वार्डो पर और कांग्रेस का एक वार्ड पर था. जंगलमहल इलाका होने की वजह से यहां सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी जायेगी. चुनावी जंग में कांग्रेस के शामिल होने के बावजूद मुख्य टक्कर वाममोरचा व तृणमूल कांग्रेस के बीच ही मानी जा रही है.
कोलकाता व उत्तर 24 परगना में उपचुनाव : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर एक व 24 में शुक्रवार को होने वाले पार्षद के उपचुनाव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि इस दिन दो डीसी, एक डीसी डीडी स्पेशल व एक ज्वाइंट सीपी के नेतृत्व में 300 फोर्स की तैनाती दोनों वार्ड में की गयी है.
यहां पांच सेक्टर मोबाइल, दो क्लस्टर मोबाइल पूरे इलाके की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. इसके अलावा पूरे इलाके में 20 नाका पोस्ट भी बनाये गये हैं. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न नगरपालिका के कई वार्ड में शुक्रवार को उपचुनाव होगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है.
बैरकपुर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड, नैहाटी में छह और 26 नंबर, भाटपाड़ा में 21 नंबर, मध्यमग्राम में 11 नंबर और अशोकनगर कल्याणगढ़ में 5 नंबर में होगा.
इसके साथ विधाननगर नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड और राजारहाट गोपालपुर में उपचुनाव होगा. इन सभी वार्ड पर पार्षदों के मारे जाने के उक्त वार्ड पर कोई पार्षद नहीं है.