आइआइटी, खड़गपुर में प्लेसमेंट का संकट
कोलकाता : देश में आर्थिक अस्थिरता का असर विभिन्न शिक्षा संस्थानों में होने वाले प्लेसमेंट पर पड़ने लगा है. इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), खड़गपुर में भी प्लेसमेंट को लेकर संकट मंडराता नजर आ रहा है.
यहां पिछले वर्ष 131 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने नौकरी के लिए चुना था, वहीं इस बार कई कंपनियों ने कैंपसिंग करने से इनकार कर दिया है. इनमें फेसबुक, पॉकेट जेम, रियो टिंटो और मिटसुबिशी जैसी सोशल नेटवर्किग कंपनियां भी हैं. वहीं कई कंपनियों ने इस वर्ष बी टेक, एम टेक डूएल प्रोग्राम में पढ़नेवाले छात्रों को प्राथमिकता नहीं दी है.
पिछले वर्ष की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार यहां 100 से अधिक कंपनियां आयी थीं, जिसकी तुलना में इस वर्ष बहुत कम कंपनियों ने ही रुचि दिखायी है. फैकल्टी मेंबर इन चार्ज ऑफ प्लेसमेंट सुधीर बारुई ने कहा कि पिछले वर्ष सोशल मीडिया से संबंधित कंपनियों ने यहां से चार छात्रों को चयन किया था.
वैसे इस बार बार्कलेज और ड्यूश जैसे बैंक हमारे कैंपस में प्लेसमेंट के भागीदार होंगे. उन्हें वित्तीय इंजीनियरिंग के छात्रों की जरूरत है. इस वर्ष कई मल्टी नेशनल कंपनी (एमएनसी) विदेशी नौकरियों की पेशकश ज्यादा उनके भारतीय कार्यालय के लिए नौकरियों की पेशकश कर रहे हैं. कैंपस प्लेसमेंट एक दिसंबर को शुरू होगी और विदेशी कंपनियां प्लेसमेंट राउंड के पहले और दूसरे दिन आयेंगी.