23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जासूसी कांड: एसटीएफ ने टिकियापाड़ा में छापा मारा, आरोपी भाग चुका है जर्मनी

हावड़ा: कोलकाता के डलहौसी से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस शेख बादल से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने रविवार को हावड़ा के टिकियापाड़ा के मधुसूदन विश्वास लेन स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर कई फर्जी वोटर कार्ड व पासपोर्ट जब्त िकये. हालांकि इस फ्लैट के मालिक व मुख्य आरोपी मोहम्मद इलियास अंसारी […]

हावड़ा: कोलकाता के डलहौसी से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस शेख बादल से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने रविवार को हावड़ा के टिकियापाड़ा के मधुसूदन विश्वास लेन स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर कई फर्जी वोटर कार्ड व पासपोर्ट जब्त िकये. हालांकि इस फ्लैट के मालिक व मुख्य आरोपी मोहम्मद इलियास अंसारी छह महीने पहले ही परिवार के साथ जर्मनी भाग चुका है.

इलियास के नहीं मिलने पर एसटीएफ की टीम ने उसके बड़े भाई मोहम्मद फारुक से पूछताछ कर रही है. डीसी (एसटीएफ) अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले दिनों शेख बादल को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि टिकियापाड़ा में इलियास के घर जाली पासपोर्ट व वोटर कार्ड बनाये जाते थे. इसी आधार पर छापेमारी की गयी लेकिन इलियास काफी पहले यहां से फरार हो चुका है. उसके फ्लैट से कई जाली वोटर कार्ड व पासपोर्ट मिले हैं. उसके बड़े भाई से पूछताछ की जा रही है.

मालूम रहे कि हावड़ा सिटी पुलिस इसके पहले मोहम्मद फारुक को जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
कौन है मोहम्मद इलियास: इलियास का टिकियापाड़ा स्थित मधुसूदन विश्वास लेन में एक फ्लैट है. अभी उसकी सास यहां अकेली रहती हैं. बताया जा रहा है कि वह पहले बैंकशाल कोर्ट में मुहर्रिर था. इसके बाद वह पासपोर्ट एजेंट बन गया.

काफी दिनों तक बतौर एजेंट काम करने के बाद वह पत्नी व बच्ची को लेकर जर्मनी चला गया. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है. टिकियापाड़ा में ही नूर मोहम्मद मुंशी लेन में उसका बड़ा भाई मोहम्मद फारूक रहता है. फारुक की पत्नी तसलीमा बेगम ने बताया कि इलियास के साथ उनलोगों का कोई तालुल्क नहीं है. स्थानीय पार्षद गौतम दत्ता ने बताया कि वह इलियास को जानते थे. वह सज्जन व पढ़ा लिखा है. वह पासपोर्ट बनाने का काम करता था लेकिन वह पाकिस्तानी जासूस है, यह जानकार आश्चर्य हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें