नेतृत्व कर रहे विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि अगर पंचायत प्रधान यह समझती है कि आमरासोता ग्राम पंचायत उनकी जागीर तथा जमींदारी है तो यह उनकी भूल है. जनता का पैसा जनता के विकास कार्य में लगाना होगा. 34 वर्षो में सीपीएम ने बहुत शोषण किया. ममता बनर्जी सरकार के विकास को देख कर सीपीएम के प्रत्येक नेता को ममता बनर्जी का फोटो घर में लगाना चाहिए. उन्होंने पंचायत प्रधान को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कानून का सहारा लिया जायेगा.
Advertisement
आमरासोता पंचायत में तृणमूल का प्रदर्शन
रानीगंज: आमरासोता ग्राम पंचायत अंतर्गत बांसड़ा ग्रामीण तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को 13 सूत्री मांगोंके समर्थन में पंचायत प्रधान सीमा बाउरी के समक्ष प्रदर्शन किया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व कर रहे विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि अगर पंचायत प्रधान यह समझती है कि आमरासोता ग्राम पंचायत उनकी जागीर तथा जमींदारी […]
रानीगंज: आमरासोता ग्राम पंचायत अंतर्गत बांसड़ा ग्रामीण तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को 13 सूत्री मांगोंके समर्थन में पंचायत प्रधान सीमा बाउरी के समक्ष प्रदर्शन किया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
नेतृत्व कर रहे विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि अगर पंचायत प्रधान यह समझती है कि आमरासोता ग्राम पंचायत उनकी जागीर तथा जमींदारी है तो यह उनकी भूल है. जनता का पैसा जनता के विकास कार्य में लगाना होगा. 34 वर्षो में सीपीएम ने बहुत शोषण किया. ममता बनर्जी सरकार के विकास को देख कर सीपीएम के प्रत्येक नेता को ममता बनर्जी का फोटो घर में लगाना चाहिए. उन्होंने पंचायत प्रधान को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कानून का सहारा लिया जायेगा.
13 सूत्री मांगों के बारे में रानीगंज ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष बाबू राय, नेत्री हिना खातून, मधु घोष तथा ब्रजेश्वर मंडल ने बताया कि आमरासोता ग्राम पंचायत द्वारा बुलाये गये ग्राम संसद मीटिंग में टीएमसी पंचायत सदस्यों को नहीं बुलाया जा रहा है. ‘निज भूमि, निज गृह’ तथा इंदिरा आवास योजना में पक्षपात बंद करना होगा. शौचागार निर्माण प्रकल्प में सिर्फ माकपा समर्थित ग्रामीणों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है.
विधवा तथा वृद्धा भत्ता में पक्षपात हो रहा है. इसीएल की जमीन पर बिना इसीएल के आदेश के ही मुरगी पालन, वृक्षारोपण किया जा रहा है जो गैर कानूनी है. पंचायत प्रधान सीमा बाउरी ने ज्ञापन की प्रति स्वीकारते हुए कहा कि कई प्रकल्प पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है. उनके उपर पक्षपात का लगा आरोप सरासर गलत है. इस अवसर पर एमएमआइसी (हेल्थ) दिव्येंदू भगत, पार्षद कंचन तिवारी, निर्मल पाल, अशोक हेला, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद साबीर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement