कोलकाता : गत एक महीने से बागुईहाटी के कोलीपुकुर इलाके की रहनेवाली 15 वर्षीया किशोरी लापता है. किशोरी के पिता से अपहरणकर्ता ने फोन पर बेटी को रिहाई के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है.
बताया जाता है कि पिता के बार-बार अनुरोध के बावजूद बागुईहाटी थाना की पुलिस बेटी की रिहाई के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. गौरतलब है कि बागुईहाटी के कोलीपुकुर इलाके के मेट्रो अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर रहनेवाली करिश्मा सिंह 20 अक्तूबर की सुबह घर से दूध लेने के लिए निकली थी.
इसके बाद वह घर नहीं लौटी. उसके पिता बाबू सिंह ने उसके लापता होने की शिकायत बागुईहाटी थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच के बाद उसका फोन रवींद्र सदन में पाया. बताया जाता है कि उसके अपहरणकर्ता ने अपना परिचय राजू गुप्ता बता कर पिता से बेटी की रिहाई के लिए 10 लाख रुपये की मांग की है. इधर, पिता का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस अपहरणकर्ता को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने उनकी बेटी को कहीं और तस्करी करने की चिंता जतायी. इधर, पुलिस का कहना है कि वह घटना की जांच कर रही है.