21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान में चोरी

दुर्गापुर सिटी सेंटर में शटर तोड़ा अपराधियों ने दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर इलाके के कल्पतरू भवन में स्थित एक शराब दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर करीब 70 हजार नकद एवं कीमती शराब की बोतलें उड़ा ले गये. घटना की जानकारी शराब व्यवसायी बिपूल दे को बुधवार की […]

दुर्गापुर सिटी सेंटर में शटर तोड़ा अपराधियों ने

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर इलाके के कल्पतरू भवन में स्थित एक शराब दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर करीब 70 हजार नकद एवं कीमती शराब की बोतलें उड़ा ले गये. घटना की जानकारी शराब व्यवसायी बिपूल दे को बुधवार की सुबह मिली.

सिटी सेंटर पुलिस फांड़ी में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की चोरों ने सिटी सेंटर के आनंद एफएल शॉप का शटर तोड़ कर दुकान में रखे गये 70 हजार रुपये नकद एवं कीमती शराब की कई बोतल चुरा ले गये.चोरों ने शराब दुकान के पास ही स्थित सेनको गोल्ड के शटर का ताला तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस सेनको गोल्ड के समक्ष लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. शराब व्यवसायी बिपुल दे ने बताया कि सिटी सेंटर जैसे इलाके में जहां पुलिस गश्त लगाती रहती है, अगर ऐसी घटना घट जाय तो अन्य इलाकों का क्या होगा. दुकान का शटर तोड़ने के तरीके से यह पता चलता है कि काफी देर तक प्रयास करने के बाद सफलता मिली होगी.

इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में रोष का माहौल बना हुआ है. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. शहर में दो दिन बाद राष्ट्रपति का आगमन होना है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को विशेष रूप से सतर्क होना चाहिए, बावजूद इसके चोर बीच बाजार में घटना को अंजाम दे कर फरार हो गये और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें