Advertisement
चाकू दिखा कर युवती से जेवरात व रुपये लूटे
कोलकाता. हथियार दिखा कर भाई के सामने उसकी बहन से सोने की अंगूठी व रुपये लेकर भागने वाले दो युवकों को कालीघाट थाने की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से रविवार को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित माइती और संजय बताये गये हैं. दोनों के पास से अंगूठी व तीन हजार रुपये […]
कोलकाता. हथियार दिखा कर भाई के सामने उसकी बहन से सोने की अंगूठी व रुपये लेकर भागने वाले दो युवकों को कालीघाट थाने की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से रविवार को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित माइती और संजय बताये गये हैं. दोनों के पास से अंगूठी व तीन हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. उनके खिलाफ अंजूम काजी उर्फ अजम ने कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में युवती ने बताया कि शनिवार को वह अपने भाई के साथ ट्रेजरी बिल्डिंग में गयी थी. वहां से निकलने के बाद दोनों पैदल हाजरा क्रॉसिंग की तरफ बढ़ने लगे. कुछ दूर पर उन्हें एहसास हुआ कि दो युवक उसका पीछा कर रहे हैं. जब तक वह कुछ समझ पाते, दोनों बदमाश युवक एक ऑयल मील के पास उनके बिलकुल पीछे आ गये और चाकू दिखा कर चुपचाप आगे की तरफ चलते रहने को कहा. चालाकी करने पर चाकू से घोंप कर जान ले लेने की धमकी दोनों ने उन्हें दी. इसके कारण वे वारदात के समय शोर नहीं मचा सके. इसी बीच केपी रोड के पास दोनों बदमाश युवक उसके बैग से 10 हजार रुपये व एक सोने व दो चांदी की अंगूठी छीन लिये और भाग गये.
इधर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. वारदात स्थल के बीच दो जगहों में से एक ऑयल मील में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की शिनाख्त की. इसके बाद गुप्त जानकारी के आधार पर रोहित माइती और संजय नामक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लूट की अंगूठी व तीन हजार रुपये बरामद कर लिये गये. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement