Advertisement
अगवा कर बेरहमी से पीटा
जुल्म. हल्दिया प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग की शिकायत करना पड़ा भारी पीड़ित छात्र हल्दिया महकमा अस्पताल में भरती पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार हॉस्टल से गाड़ी में किया अपहरण अज्ञात जगह पर ले जाकर बुरी तरह पीटा गंभीर रूप से घायल हालत में सड़क पर फेंका बिहार के लक्खीसराय निवासी है पीड़ित छात्र छात्र […]
जुल्म. हल्दिया प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग की शिकायत करना पड़ा भारी
पीड़ित छात्र हल्दिया महकमा अस्पताल में भरती
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
हॉस्टल से गाड़ी में किया अपहरण
अज्ञात जगह पर ले जाकर बुरी तरह पीटा
गंभीर रूप से घायल हालत में सड़क पर फेंका
बिहार के लक्खीसराय निवासी है पीड़ित छात्र
छात्र के पिता ने फोन करके पुलिस में की थी अपहरण की शिकायत
हल्दिया : हल्दिया प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज (सीपेट) के प्रथम वर्ष के एक छात्र को रैगिंग की शिकायत करना भारी पड़ गया. शुक्रवार रात कॉलेज के सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र अंकित कुमार का अपहरण कर न सिर्फ रैगिंग की, बल्कि उसे बेरहमी से पीटा. बाद में पीड़ित छात्र को आरोपी कोलाघाट में फेंक कर फरार हो गये.
हल्दिया के भवानीपुर थाने की पुिलस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित छात्र को हल्दिया महकमा अस्पताल में भरती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को अचानक कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र हॉस्टल में अंकित के कमरे में आये और उसकी पिटाई करने लगे. सीनियर्स उसकी यह कह कर पिटाई कर रहे थे िक उसने पूर्व में रैगिंग की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से क्यों की?
जब अंकित ने कहा कि वह इसकी भी शिकायत करेगा, तो उसे किराये की एक प्राइवेट गाड़ी में बैठा कर कोलकाता की ओर ले जाया गया. रास्ते में उसे खूब मारा गया. लात-घूंसे के अलावा शराब की बोतल से भी उसकी पिटाई की गयी. गंभीर हालत में अंकित को हल्दिया से लगभग 60 किलोमीटर दूर कोलाघाट के करीब रास्ते में फेंक कर आरोपी छात्र भाग निकले. घायल अंकित की चीख सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे कोलाघाट के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. खबर पाकर पहुंची कोलाघाट थाने की पुलिस ने अंकित को हल्दिया महकमा अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चला कर पांच आरोपियों सुदीप्त गुप्त, मोहम्मद चांद, सौरभ मांझी, रोहित गुप्ता और विशाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
सांसद ने की मुलाकात
तमलुक के सांसद शुभेंदू अधिकारी ने हल्दिया महकमा अस्पताल जाकर घायल अंकित से मुलाकात की. अधिकारी ने कहा कि यह एक सामाजिक ‘रोग’ है. घायल छात्र बिहार का रहनेवाला है. उसके परिवार को सभी किस्म का सहयोग करने का उन्होंने आश्वासन दिया है.
रैगिंग के खिलाफ कॉलेज में है कमेटी
सीपेट कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, रैगिंग को रोकने के लिए कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी है. कुछ दिनों पहले ही रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार शिविर का आयोजन किया गया. कॉलेज के चीफ मैनेजर (प्रोजेक्ट) देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कॉलेज प्रबंधन सभी किस्म का सहयोग कर रहा है. अगले सप्ताह कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक है. इसमें इस संबंध में चर्चा होगी. पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने कहा कि शुक्रवार रात बिहार के लक्खीसराय से अंकित के पिता ने फोन कर अपने बेटे के अपहरण की बात बतायी. फोन पाकर जिले के सभी पुलिस थानों को सूचना दी गयी.
रात के समय कोलाघाट थाने को रास्ते में एक युवक घायल स्थिति में मिला. बाद में पता चला कि वही अंकित है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी अंकित की पिटाई की गयी थी. इसके बाद शाम को हॉस्टल से जबरन निकाल कर उसके बाल काट दिये गये. जबरन गाड़ी में बैठाया गया और रास्ते में पिटाई कर कोलाघाट के करीब रास्ते में फेंक दिया गया. शनिवार को आरोपियों को हल्दिया महकमा अदालत में पेश करने पर सभी को आठ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement