30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी की मदद से विकास : शैलेश

हावड़ा में नये पोस्टमार्टम केंद्र का उदघाटन हावड़ा. जब से हावड़ा नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड बना है, तब से हावड़ा का निरंतर विकास कर रहा है. वार्ड 29 में पोस्टमार्टम केंद्र की समस्या 50 वर्षों से थी, जो आज समाप्ति के कगार पर है. इलाकावासियों की मदद से ही मैं इस कार्य […]

हावड़ा में नये पोस्टमार्टम केंद्र का उदघाटन
हावड़ा. जब से हावड़ा नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड बना है, तब से हावड़ा का निरंतर विकास कर रहा है. वार्ड 29 में पोस्टमार्टम केंद्र की समस्या 50 वर्षों से थी, जो आज समाप्ति के कगार पर है. इलाकावासियों की मदद से ही मैं इस कार्य को कर पाया हूं.
यह कहना है वार्ड नंबर 29 के पार्षद शैलेश राय का. वह मल्लिक फाटक स्थित नये पोस्टमार्टम केंद्र के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी शुभांजन दास, कृषि विपणन मंत्री अरुप राय तथा पुलिस कमिश्नर की मदद से नये पोस्टमार्टम केंद्र का निर्माण किया गया. पूरी तरह से वातानुकूलित इस पोस्टमार्टम केंद्र के बनने से स्थानीय लोगों को अब दुर्गंध का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इस मौके पर मंत्री अरुप राय ने कहा कि स्थानीय पार्षद शैलेश राय के अथक प्रयास से ही नये पोस्टमार्टम केंद्र का बन पाना संभव हुआ है.
इसके लिए पार्षद ने कई बार आंदोलन किया था और वह आंदोलन आज रंग लाया है. मौके पर उपस्थित सांसद प्रसुन बनर्जी ने कहा कि जब से राज्य में तृणमूल सत्ता में आयी है, तब से हावड़ा निरंतर विकास कर रहा है. इस मौके पर जिलाधिकारी शुभांजन दास, पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह, एमएमआइसी श्यामल मित्रा, एमएमआइसी विभाष हाजरा सहित वार्ड के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें