कोलकाता : सॉल्टलेक के मुंशी मत्स्य पालन केंद्र में मां-बेटे की रहस्यमय मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने इसे खुदकुशी करार दिया है. रविवार रात सात बजे सेक्टर फाइव के गोदरेज वाटरसाइड के पीछे मत्स्य पालन केंद्र में मां और बेटे के हाथ बंधे शव मिले थे.
सॉल्टलेक की इलेक्ट्रॉनिक्स थाने की पुलिस का कहना है कि मां तंद्रा भट्टाचार्य (67) और बेटा सौम्य भट्टाचार्य ने शनिवार को निजर्न स्थान की तलाश कर वहां खुदकुशी की. अपनी मौत निश्चित करने के लिए मां और बेटे ने पीठ पर ईंट लाद कर पानी में कूदे थे. बताया जाता है कि सौम्य की पत्नी ने उसे तलाक दे दिया था. उसकी नौकरी भी चली गयी थी.
उसके विरुद्ध थाने में महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज था. इसकी वजह से उसे नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही थी. इसकी वजह से वह मानसिक अवसाद का शिकार था. तंद्रा की बेटी शर्मिष्ठा ने अगस्त में खुदकुशी कर ली थी, तभी से मां भी मानसिक अवसाद से पीड़ित थी. दोनों का इलाज चल रहा था.